Site icon ISCPress

कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ट्रेंड हो रहा है #कंगना_तुम_कहाँ_हो

कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ट्रेंड हो रहा है #कंगना_तुम_कहाँ_हो, पिछले लगभग 2 सालों से भाजपा के लिए अनौपचारिक प्रवक्ता का काम करने वाली बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रानावत लगातार विवादास्पद बयान और ट्वीट कर रही थीं, इनके अधिकतर ट्वीट में मुसलामानों को टार्गेट बना कर पेश किया जाता रहा है या भाजपा के विपक्ष में मौजूद सरकारों को निशाना बनाया जाता रहा है,

हैरानी की बात यह है कि कुछ चाटुकार पत्रकार और गोदी मीडिया समेत भक्तों का झुंड भी उनके साथ मिलकर नफ़रत की आंधी को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी तेज़ी से चलाता रहा है।

अभी कुछ महीने पहले महाराष्ट्र सरकार के विरुद्ध भी कई ट्वीट किए थे जिसके बाद हफ़्तों तक ट्विटर पर भाजपा IT CELL ने ऐक्टिव रहते हुए उसी मुद्दे में मुसलामानों और बॉलीवुड को भी घसीटे रखा था।

इन्हीं सबके चलते आज भारत में आज “कंगना तुम कहां हो” हैशटैग टॉप पर चल रहा है, जिसमें अब हज़ारों हैंडल कंगना रानावत द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ओछी बयानबाज़ी को निशाना बना रहे हैं।

ज्ञात हो कि ऐसे और भी कई सारे हैंडल ट्विटर पर मौजूद हैं जो कंगना रानावत के ट्वीट करते ही उसी से संबंधित नफ़रत फैलाना शुरु कर देते थे, इस हैशटैग में उन सभी अकाउंट्स को सस्पेंड करने की मांग देशवासियों की तरफ़ से उठाई जा रही है।

शिल्पा नाम की एक सोशल एक्टिविस्ट ने कंगना की चुटकी लेते हुए लिखा
सुना है राधे मां की मौसी की बेटी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया.!!

???

#KanganaRanaut

प्रोफेसर नूरुल ने राहुल गाँधी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा
कगना का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड होने पर राहुल गांधी जी का ये रिएक्शन नही हो सकता है। कुछ लोग बोलेंगे राहुल गांधी जी को फ्यूचर दिखता है ? Please @jack Restore
#KanganaRanaut

https://twitter.com/ProfNoor_/status/1389506874911772675?s=19

एक बाबा मछुवेरा नाम के अकाउंट से ट्वीट हुआ
#KanganaRanaut Suspended.

RIP

ट्वीट साथ के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करके ट्विटर का कंगना के अकाउंट को ससपेंड होने के बाद शुक्रिया अदा किया गया
Finally Finally Finally

Thank you @Twitter for suspending @kanganaTeam.

Excellent Work #TeamSAATH?

 

 

Exit mobile version