ISCPress

मध्य प्रदेश में 12 साल की बच्ची के साथ जो हुआ वह भारत माता के हृदय पर आघात है:राहुल

मध्य प्रदेश में 12 साल की बच्ची के साथ जो हुआ वह भारत माता के हृदय पर आघात है:राहुल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला बढ़ता ही जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश समेत देश की राजनीति का पारा हाई है। इस दुष्कर्म की घटना को बताया निंदनीय बताते हुए कहा है कि घटना को लेकर एसआईटी का किया गया है गठन किया जा चुका है।

प्रदेश कांग्रेस लगातार ही शिवराज सरकार पर हावी हो रही है, तो वहीं इस मामले में अब सांसद राहुल गांधी ने गुस्सा जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि राहुल गांधी ने (X) पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में है। इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही, जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि ‘न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार – आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है, मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है – चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं’।

बता दें कि शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत एक 12 साल की बच्ची सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे अर्धनग्न हालत में लोगों को नजर आई। बच्ची लोगों से मदद की गुहार लगाती नजर आई, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। राहगीरों ने इस बच्ची की जानकारी उज्जैन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल के लिए ले गई।

Exit mobile version