ISCPress

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत से नाराज़ मंत्री और विधायक, मुख्यमंत्री बदलने की मांग

उत्तराखंड, आईएससीप्रेस: उत्तराखंड के मुख्यम्नत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुछ मंत्री और पार्टी के विधायक नाराज़ चल रहे हैं जिससे रावत की मुख्यमंत्री सीट पर खतरा मंडराने लगा है पार्ट्री के नाराज़ विधायकों और मंत्रियों का आरोप है की अगर जल्द से जल्द राज्य पर मुख्यमंत्री नहीं बंदला गया तो पार्टी को विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पद सकता है।

मंत्रियों और विधायकों को नाराज़गी के बाद पार्टी मुख्यमंत्री की कुर्सी किसी और को सौंप सकती है खबर है कि मुख्यमंत्री रावत को आज सोमवार को पार्टी की हाई कमान ने दिल्ली तलब किया है

रावत ने दिल्ली पहुंचते ही आज दोपहर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की साथ वो दिल्ली में किसी समय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मिलेंगे।

खबर है कि इस समय नड्‌डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इसमें संगठन महामंत्री संतोष भी शामिल हैं। संभवत: इस मीटिंग के बाद तीनों रावत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और देर रात तक राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर फैसला आ सकता है।

बता दें कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के दौड़ में राज्य के दो मंत्री धनसिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे चल रहा है अगर इन दोनों में से किसी एक के नाम पर सहमति नहीं बनती तो नैनीताल से सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी में से किसी एक को राज्य की बागडोर सौंपी जा सकती है।

Exit mobile version