Site icon ISCPress

पुतिन के निवास पर यूक्रेन का ड्रोन हमला

पुतिन के निवास पर यूक्रेन का ड्रोन हमला

यूक्रेन द्वारा बीती रात रूस पर किए गए ड्रोन हमले का एक नया लक्ष्य बताया जा रहा है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार शाम बताया कि यूक्रेन ने बीती रात ड्रोन का इस्तेमाल कर नोवगोरोद क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निवास को निशाना बनाने की कोशिश की।

इससे पहले मई 2023 में भी क्रेमलिन ने घोषणा की थी कि यूक्रेन ने दो ड्रोन के ज़रिये क्रेमलिन को निशाना बनाकर पुतिन की हत्या का प्रयास किया था। वहीं मई 2025 में एक रूसी सैन्य कमांडर ने कहा था कि कुर्स्क क्षेत्र के दौरे के दौरान पुतिन के हेलीकॉप्टर पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया, जिसे रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने निष्क्रिय कर दिया था। बीती रात के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए लावरोव ने कहा कि रूस यूक्रेन के साथ चल रही वार्ताओं में अपने रुख में बदलाव करेगा और यूक्रेन की इन कार्रवाइयों को बिना जवाब नहीं छोड़ा जाएगा।

यूक्रेन ने पुतिन की हत्या के आरोपों को खारिज किया
मॉस्को के इस दावे पर कि, यूक्रेन ने बीती रात ड्रोन हमलों के ज़रिये रूस के राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश की, कीव ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोमवार शाम मॉस्को के इन आरोपों को “झूठ” करार दिया। कुछ घंटे पहले रूस के विदेश मंत्री ने नोवगोरोद क्षेत्र में ड्रोन हमले के ज़रिये पुतिन की हत्या की कोशिश की बात कही थी और चेतावनी दी थी कि मॉस्को यूक्रेन के साथ बातचीत में अपना रुख बदल सकता है।

ज़ेलेंस्की का मानना है कि रूस-कीव में सरकारी इमारतों पर हमला करने की तैयारी में है, और इसी वजह से पुतिन के निवास पर हमले की कहानी सामने लाई जा रही है। ज़ेलेंस्की, जिन्होंने एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी, ने अमेरिका से आग्रह किया कि वह इन धमकियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए।

Exit mobile version