Site icon ISCPress

ट्रंप का दावा, इज़रायल ग़ाज़ा से वापसी के शुरुआती नक़्शे पर सहमत 

ट्रंप का दावा, इज़रायल ग़ाज़ा से वापसी के शुरुआती नक़्शे पर सहमत 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इज़राइल ने ग़ाज़ा से ‘प्रारम्भिक निकासी रेखा’ पर सहमति दे दी है और यह नक़्शा हमास को भी भेज दिया गया है ताकि उसकी मंज़ूरी ली जा सके। ट्रंप ने बताया कि, हमास की मंज़ूरी मिलते ही युद्ध-विराम लागू कर दिया जाएगा।

ट्रंप ने अपने सोशल-मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर यह बयान देते हुए एक नक़्शा भी साझा किया और कहा, “बातचीत के बाद इज़रायल ने इस प्रारम्भिक निकासी रेखा को मंज़ूर कर लिया है जिसे हमने हमास के समक्ष रखा है। जब हमास अपनी मंज़ूरी की पुष्टि करेगा तो युद्ध-विराम तुरंत लागू होगा, बंधकों का आदान-प्रदान शुरू होगा और हम अगले चरण की तैयारी करेंगे, जो इस विनाशकारी स्थिति के अंत के करीब ले जाएगा।”

ट्रंप ने इससे पहले हमास को चेतावनी दी थी कि, वे युद्ध-विराम की उनकी योजना पर सहमति में देरी न करें। उनका कहना था, “मैं किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं करूँगा, जैसा कुछ लोग सोच रहे हैं। मैं उस नतीजे को भी स्वीकार नहीं करूँगा जिससे ग़ाज़ा फिर से ख़तरनाक बन जाये। आइए, इसे जल्दी निपटाएं।” उन्होंने आगे कहा कि इज़रायल ने अस्थायी रूप से बमबारी रोकने की घोषणा की है ताकि बंधकों की रिहाई और शांति समझौते के लिये स्थान बने। हालाँकि ग़ाज़ा के सिविल डिफ़ेंस ने पुष्टि की है कि शनिवार को भी इज़रायली बमबारी जारी रही, जिसमें दर्जनों लोग शहीद हो गये।

इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के मध्य-पूर्व भेजे गये विशेष प्रतिनिधि स्टिव विटकोफ़ और दामाद जरेद कुशन काहिरा पहुँचे हैं ताकि बंधकों की रिहाई से जुड़े अंतिम विवरण तय किए जा सकें। ट्रंप की प्रस्तावित योजना के मुताबिक़ ग़ाज़ा में 72 घंटों के भीतर युद्ध-विराम, बंधकों की रिहाई, इज़रायली बलों की क्रमिक वापसी और हमास को निरस्त्र करने के उपाय शामिल हैं।

हमास की मंज़ूरी पर ट्रंप ने इज़रायल से कहा था कि, वह तुरंत ग़ाज़ा पर बमबारी बंद करे ताकि बंधकों की रिहाई सम्भव हो सके। एक ओर ट्रंप ने ग़ाज़ा से इज़रायली फौज के क्रमिक निकास का प्लान हमास को भेजा है और उसकी मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने सीएनएन को दिए साक्षात्कार में हमास को चेतावनी दी कि अगर हमास सत्ता छोड़ने और ग़ाज़ा का नियंत्रण सौंपने से इनकार करता है तो उसे “पूरी तरह नष्ट” कर दिया जाएगा और “विनाश” कर दिया जाएगा। जब सीएनएन के एंकर जेक टैपर ने ट्रंप से टेक्स्ट के ज़रिये पूछा कि, यदि हमास सत्ता में बने रहने पर अड़ा रहे तो क्या होगा, तो ट्रंप ने जवाब दिया: “पूरी तरह तबाही!”

हाथ मिलाकर युद्ध समाप्त करना चाहते हैं: हमास
फिलिस्तीनी संगठन हमास ने कहा है कि, वह ग़ाज़ा में युद्ध खत्म करना और सभी बंधकों को तुरंत रिहा करना चाहता है। यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब काहिरा में इज़रायल और हमास के प्रतिनिधि, ट्रंप के युद्ध-विराम प्रस्ताव के तहत बंधकों के आदान-प्रदान पर बातचीत कर रहे हैं। हमास ने स्पष्ट किया कि, वह युद्ध के ख़त्म होने और बंधकों के तात्कालिक आदान-प्रदान की इच्छा रखता है।

एक वरिष्ठ हमास नेता ने, जिनका नाम प्रकाशित नहीं किया गया, फ्राँस-न्यूज़ एजेंसी को बताया कि “आंदोलन ग़ाज़ा में दो साल से जारी लड़ाई के अंत और बंधकों के आदान-प्रदान की त्वरित शुरुआत का इच्छुक है, ताकि मैदान पर मौजूद हालात के मुताबिक़ आगे बढ़ा जा सके।” उन्होंने कहा, “इज़रायल को ट्रंप की योजना पर कार्रवाई में बाधा नहीं डालनी चाहिए। यदि इज़रायल गंभीर है तो हमास पूरी तरह तैयार है।”

मध्यस्थों के ज़रिये क़ाहिरा में बातचीत
एक फ़िलिस्तीनी अधिकारी के मुताबिक़ काहिरा में हो रही यह परोक्ष बातचीत मिस्र और क़तर के मध्यस्थों के ज़रिये संदेशों के आदान-प्रदान पर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि, दोनों दल एक ही भवन में ठहरेंगे लेकिन मीडिया से दूर रहेंगे।

Exit mobile version