उपहार मामले में फंसी महुवा को टीएमसी ने दिया उपहार
रुपये व उपहार लेकर संसद में प्रश्न पूछने के मामले में घिरीं लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने संगठन में अहम जिम्मेदारी दी है। यह जिम्मेदारी देकर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से संकेत दे दिया है कि पार्टी उनके साथ खड़ी हैं। बता दें कि भाजपा लगातार यह कहते हुए महुवा पर हमला थी कि तृणमूल कांग्रेस ने महुवा मोइत्रा से किनारा कर लिया है।
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में विवादों में घिरी हैं। जब संसद में ‘रिश्वत के बदले सवाल’ को लेकर हंगामा चल रहा है तो तृणमूल महुआ के साथ है इसे लेकर कोई सीधा बयान नहीं दिया गया था, बल्कि महुआ के मुद्दे को पार्टी ने उनकी अपनी ‘अपनी’ लड़ाई बताया था। विपक्ष के कई लोग सवाल उठा रहे थे कि आखिर पार्टी महुआ के साथ क्यों नहीं खड़ी है?
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने यह कहते हुए महुवा को घेरने की कोशिश की थी कि, टीएमसी का कैश फॉर क्वेरी’ मामले में महुवा से दूरी बनाना इस बात का प्रमाण है कि वह महुवा पर लगे आरोपों को सही मान रही है। ममता टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए महुवा मोइत्रा को दीवाली गिफ़्ट के रूप में एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी है।
टीएमसी ने सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का पार्टी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। टीएमसी ने सांसद को ऐसे समय में ये जिम्मेदारी दी है, जब वो लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरी हुई हैं। जानकारी दे दें कि अभी हाल ही में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी।
बंगाल की सत्ताधारी पार्टी ने सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों में संगठनात्मक बदलाव की सूची प्रकाशित की। सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर संगठनात्मक जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। चोपड़ा के विधायक रुकबानुर रहमान को भी अध्यक्ष बनाया गया है। सांसद महुआ मोइत्रा ने नई जिम्मेदारी दिए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी का आभार व्यक्त किया है।