बिहार स्कूल में जितने शिक्षक होंगे, उतने ही कमरे होंगे: बिहार शिक्षा विभाग

बिहार स्कूल में जितने शिक्षक होंगे, उतने ही कमरे होंगे: बिहार शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बनने के बाद कड़क आईएएस केके पाठक की कई दफा आलोचना और कई दफा तारीफ हुई। कभी उनके खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोला तो कभी खचाखच भीड़ ने गांधी मैदान में उनके लिए तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुंजा दिया। वहीं केके पाठक अकेले दम लगातार बिहार में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।

इसी का नतीजा है कि सरकारी स्कूलों में न सिर्फ छात्रों की संख्या बढ़ी बल्कि वहां पढ़ाने वाले टीचर भी समय पर आने लगे। अब केके पाठक की अगुवाई में शिक्षा विभाग ने एक नया और बड़ा फैसला लिया है। एक नए आदेश के मुताबिक बिहार के सरकारी स्कूलों में जितने टीचर होंगे उतने ही कक्षा के कमरे यानी क्लासरूम भी होंगे। इसको लेकर केके पाठक ने बिहार के सभी डीएम को निर्देश भी भेज दिया है।

बिहार में कई विद्यालयों में एक ही कमरे में दो क्लास की पढ़ाई होने की तस्वीर सामने आती रहती है। लेकिन सरकार ने अब स्कूल में जितने शिक्षक उतने कक्ष को लेकर कवायद शुरू कर दी है। राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में जितने शिक्षक होंगे, कम से कम उतने ही क्लासरूम भी होंगे। इसके लिए सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जायेगा।

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में आधारभूत संरचना के विकास के कार्य तुरंत कराए जाएं। अतिरिक्त कमरों और प्रीफेब (स्टील ढांचे) का वर्ग कक्ष का निर्माण जल्द कराए जाएं। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्कूल में जितने शिक्षक होंगे उतने वर्ग कक्षाएं अनिवार्य रूप से हों, जिससे शिक्षक अलग अलग कमरों में बच्चो को पढ़ा सकें। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 940 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

इसमें कक्ष के निर्माण के अलावा शौचालयों का जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्य भी कराए जायेंगे।उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा है कि जिले के जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर स्कूलों के निर्माण का फैसला स्वयं करें। बिहार में हाल ही में एक लाख से अधिक शिक्षकों ने विभिन्न स्कूलों में योगदान देना शुरू किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles