मध्य प्रदेश में दलित लड़की की संदिग्ध मौत पर राहुल गांधी ने भाजपा की आलोचना की
मध्य प्रदेश: सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर में दलित युवती की संदेहास्पद मौत के मामले में सियासत गरमा गई है। करीब एक साल पहले युवती के भाई की हत्या कर दी गई थी। कुछ दिन पहले चाचा की हत्या भी कर दी गई है। जिस एम्बुलेंस से चाचा को लेकर आ रही थी उससे गिरकर युवती की मौत हो गई। इस केस में एक-एक कर कई वारदातें सामने आ रही हैं। हत्याकांड की गवाह की हत्या कर दी गई और फरियादी बहन की संदेहास्पद मौत ने मामले को गंभीर बना दिया।
दलित परिवार के साथ हुई क्रूरता की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कानून का राज खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस दलित परिवार के साथ बीजेपी नेताओं ने जो किया है वो सोच कर ही मन पीड़ा और क्रोध से भर गया। यह शर्म की बात है कि बीजेपी के राज में सरकार पीड़ित महिलाओं की जगह हमेशा उनके गुनहगारों के साथ खड़ी मिलती है।
ऐसी घटनायें हर उस इंसान की हिम्मत तोड़ देती हैं जिसके पास इंसाफ की गुहार लगाने के लिए सिवाय कानून के और कोई रास्ता नहीं होता। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, कि हम एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जहां कमज़ोर से कमज़ोर व्यक्ति भी अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज़ मज़बूती से उठा सकेगा। हम न्याय को दौलत और ताकत का मोहताज नहीं बनने दे सकते।
बता दें कि, सागर जिले का खुरई इलाका पूरे सूबे में चर्चित इलाका है।यहां से भाजपा के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह मौजूदा विधायक हैं। पिछली सरकार में मंत्री भी थे। साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान इसी क्षेत्र में दलित युवक नितिन उर्फ लालू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। आरोप लगा कि तत्कालीन मंत्री के संरक्षण के चलते पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही।
कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश में BJP का जंगलराज पहले BJP के नेताओं ने एक दलित लड़की का यौन उत्पीड़न किया और फिर उसे धमकाते रहे कि ये बात किसी से मत कहना। डरी-सहमी लड़की ने ये बात अपने परिवार को बताई और फिर तमाम मशक्कत के बाद FIR हुई। इसके बाद से BJP के नेता दलित परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगे। जब समझौते के लिए परिवार राजी न हुआ तो लड़की के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब लड़की की मां बीच-बचाव करने आई तो उसे निर्वस्त्र कर दिया।
दलित लड़की के भाई की हत्या के बाद से BJP नेता परिवार पर समझौते के लिए तमाम दबाव डाल रहे थे। इसे लेकर तीन दिन पहले समझौते के लिए लड़की के चाचा को बुलाया गया और वहां उनकी हत्या कर दी गई। अब खबर है कि दलित लड़की अपने चाचा की लाश को एंबुलेंस में लेकर गांव आ रही थी और रास्ते में एंबुलेंस से गिरकर उसकी मौत हो गई। एक साल के अंदर ही दो हत्या और एक दलित लड़की की संदिग्ध मौत, जिसने BJP नेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला सागर जिले की खुरई विधानसभा के बरोदिया नोनागिर गांव का है। जहां पांच दबंगों ने एक शख्स को मार-मारकर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। चाचा का शव लेकर जा रही भतीजी पुलिस की मौजूदगी में बीच रास्ते में अचानक एंबुलेंस से गिर गई जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतिका दलित लड़की के भाई को बीते साल बदमाशों ने सरेआम मौत के घाट उतार दिया था। बीते साल युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बीच बचाव करने गई मां के साथ भी बर्बरता की गई थी।