ISCPress

बाला साहब ठाकरे द्वारा बनाई गई शिवसेना, आपकी डिग्री की तरह फ़र्ज़ी नहीं: उद्धव ठाकरे

बाला साहब ठाकरे द्वारा बनाई गई शिवसेना, आपकी डिग्री की तरह फ़र्ज़ी नहीं: उद्धव ठाकरे

शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘फर्जी शिवसेना’ वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी पार्टी ‘आपकी डिग्री’ जैसी नहीं है। पालघर लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार भारती कामदी के समर्थन में मुंबई के पास बोइसर में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह भी दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 300 का आंकड़ा पार कर भाजपा को हराएगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘धरती पुत्रों के अधिकारों की लड़ाई के लिए शिवसेना प्रमुख (बाल ठाकरे) द्वारा बनाई गई शिवसेना को फर्जी कहा जा रहा है। यह आपकी डिग्री नहीं है, जिसे फर्जी कहा जाये। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में इस सप्ताह की शुरुआत में एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को फर्जी करार दिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “पहले मैंने सोचा था कि अगर आप देश को मजबूत करना चाहते हैं तो एक मजबूत सरकार होनी चाहिए। लेकिन अब मुझे लगता है कि अगर आप चाहते हैं कि देश मजबूत हो तो गठबंधन सरकार होनी चाहिए। एक पार्टी और एक व्यक्ति की सरकार देश में तानाशाही को बढ़ावा देगी और यही हुआ है, इसलिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है और हमें इसे जीतना है।”

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में इस सप्ताह की शुरुआत में एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को फर्जी करार दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘‘‘इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सनातन को खत्म करने की बात कर रही है और सनातन धर्म को मलेरिया व डेंगू से जोड़ रही है। वहीं कांग्रेस और फर्जी शिवसेना उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैलियों के लिए बुला रही हैं।’’

Exit mobile version