Site icon ISCPress

ईरान, रूस और चीन के प्रतिनिधियों की ग्रोसी से मुलाकात

ईरान, रूस और चीन के प्रतिनिधियों की ग्रोसी से मुलाकात

वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) में ईरान, रूस और चीन के स्थायी प्रतिनिधियों ने इस संस्था के महानिदेशक राफाएल ग्रोसी और उनकी टीम से मुलाकात की और एजेंसी के आगामी गवर्नर्स बोर्ड (शासन परिषद) की बैठक को लेकर चर्चा की।

रूस के स्थायी प्रतिनिधि मिखाइल उल्यानोव ने बुधवार रात एक संदेश में बताया कि यह बैठक तीनों देशों के प्रतिनिधियों और ग्रोसी के बीच विचार-विमर्श के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने एक अन्य संदेश में कहा कि रूस, चीन और ईरान, ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े मुख्य खिलाड़ी हैं और आने वाले समय में स्थिति किस दिशा में जाएगी, यह काफी हद तक इन्हीं पर निर्भर करता है।

रूसी वरिष्ठ राजनयिक ने ई3 समूह (ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस) की ईरान-विरोधी नीतियों पर भी टिप्पणी की और कहा, “इन देशों को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन किसी सकारात्मक भूमिका निभाने की उनकी क्षमता पर गंभीर सवाल है। उल्यानोव ने शनिवार को भी ग्रोसी से अपनी एक और मुलाकात का ज़िक्र किया था और कहा था कि “हमने कई मुद्दों पर, जिनमें ईरान से संबंधित विषय भी शामिल थे, बातचीत की।”

इससे पहले, बुधवार को भी ईरान, रूस और चीन के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक हुई थी, ताकि गवर्नर्स बोर्ड की बैठक से पहले ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अपनी स्थिति का समन्वय किया जा सके। उल्यानोव के अनुसार, एजेंसी की गवर्नर्स बोर्ड की बैठक 19 से 21 नवंबर को आयोजित होगी।

ईरान के उप विदेश मंत्री और कानूनी व अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख काज़िम ग़रीबआबादी ने हाल ही में बताया था कि ईरान, रूस और चीन के प्रतिनिधियों ने IAEA के महानिदेशक को एक संयुक्त पत्र भेजा है, जिसमें तीन यूरोपीय देशों द्वारा “स्नैप-बैक” तंत्र को सक्रिय करने की कार्रवाई को गैरकानूनी बताया गया है और यह ज़ोर दिया गया है कि प्रस्ताव 2231 की अवधि समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, “इस पत्र में यह भी मांग की गई है कि प्रस्ताव 2231 और परमाणु समझौते (JCPOA) के तहत निगरानी और सत्यापन संबंधी रिपोर्टिंग को समाप्त किया जाए।”

Exit mobile version