ISCPress

राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

राहुल गांधी कांग्रेस के 4 नेताओं के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लखीमपुर जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें प्रशासन ने रोक दिया. जिसके बाद राहुल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए. राहुल ने कहा कि उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. किस नियम के तहत ये रोक रहे हैं. मुझे अपनी गाड़ी में नहीं जाने दे रहे. सुरक्षा स्‍टाफ से उनकी हल्‍की नोकझोंक हुई. हालाकि अब वे लखनऊ एयरपोर्ट छोड़कर ‘अगले पड़ाव’ की ओर से रवाना हो चुके हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लखनऊ हवाई अड्डे से हिंसा प्रभावित लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुआ।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बुधवार को लखीमपुर खीरी का दौरा करने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे थे, राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल, चरणजीत चन्नी, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी।

राहुल गाँधी ने सुबह कहा था कि ‘पिछले कुछ दिनों से देश के किसानों पर सरकार आक्रमण कर रही है. नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है, उनका मर्डर किया जा रहा है. स्टेट होम मिनिस्टर की बात हो रही है, उनके बेटे की बात हो रही है. इस सरकार में पोस्टमार्टम ठीक से नहीं हो रहा है. जो बोल रहा है उसको बंद किया जा रहा है.’

Exit mobile version