Site icon ISCPress

पीएम मोदी का बिहार दौरा, हज़ारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी का बिहार दौरा, हज़ारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये योजनाएं राज्य को तेज़ी से विकास की राह पर ले जाएंगी। उन्होंने सीवान को भारत की आज़ादी की एक प्रेरणादायक धरती बताते हुए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और समाज सुधारक ब्रज किशोर प्रसाद के योगदान को याद किया। मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार के उज्ज्वल भविष्य और समृद्धि की दिशा में एक और कड़ी है।

प्रधानमंत्री ने बिहार की पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और राजद (RJD) को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि “पंजा” (कांग्रेस) और “लालटेन” (राजद) की पकड़ ने राज्य को पलायन का प्रतीक बना दिया था। उन्होंने राजद-कांग्रेस शासन को “जंगल राज” करार देते हुए कहा कि अब बिहार के युवाओं को उस दौर की बदहाली सिर्फ़ किस्सों में सुनाई देती है।

वहीं, कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “जिन्होंने मां गंगा को धोखा दिया, बिहार की जनता अब उन्हें मौका नहीं देगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न तो बाढ़ नियंत्रण में सफल रही और न ही गंगा को स्वच्छ करने में। मनोज कुमार ने दावा किया कि एनजीटी ने बिहार सरकार पर पर्यावरणीय विफलताओं के चलते 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में आज भी अपराध की दर बेहद ऊंची है। उनके मुताबिक हर दिन औसतन 953 अपराध दर्ज होते हैं और युवाओं को रोज़गार के बजाय पेपर लीक व फर्ज़ी भर्तियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 94.42 लाख परिवारों की आय 200 रुपये प्रतिदिन से कम है और करीब 5 करोड़ लोग 40 रुपये प्रतिदिन पर गुज़ारा कर रहे हैं।

इधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को पुराने वादों की याद दिलाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ़ दिखावटी शिलान्यास और उद्घाटन किए हैं, जबकि ज़मीनी विकास नदारद है।

Exit mobile version