ISCPress

पीएम मोदी ने की पोप से मुलाक़ात, भारत आने का दिया न्योता

पीएम मोदी ने की पोप से मुलाक़ात, भारत आने का दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाक़ात की ये मुलाकात सिर्फ बीस मिनट के लिए निर्धारित थी, लेकिन दोनों के बीच करीब एक घंटे बातचीत चली. बातचीत के दौरान पीएम मोदी और पोप ने धरती को बेहतर बनाने के उद्देश्‍य से जलवायु परिवर्तन से लड़ने और गरीबी को दूर करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की.

बता दें कि पोप से मुलाक़ात के दौरान पीएम मोदी के साथ अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी थे. पीएम मोदी अपने पांच दिवसीय इटली और ब्रिटेन के दौरे पर शुक्रवार को रोम पहुंचे थे.

मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “पोप फ्रांसिस के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की. मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और मैंने उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया.”

ग़ौर तलब है कि पीएम मोदी ने पोप को भारत आने का न्योता दिया. आखिरी बार पोप जॉन पॉल द्वितीय 1999 में भारत आए थे. उस वक्‍त अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे. अब पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान पोप को भारत आने के लिए आमंत्रित किया गया है. इससे पहले पीएम मोदी का वेटिकन पहुंचने पर स्‍वागत किया गया. लियोनार्डो सेपियांजा ने पीएम मोदी की अगवानी की और उन्‍हें वेटिकन के अन्‍य लोगों से मिलवाया.

बता दें कि अपने दौरे के बीच पीएम मोदी इटली के 29 से 31 अक्टूबर तक जी-20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम (इटली) में रहेंगे और इसके बाद 26वें कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी-26) में वैश्विक नेताओं के साथ शिखर बैठक में हिस्सा लेने ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे.

Exit mobile version