पीएम मोदी की स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा’ फहराने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से भ्रष्टाचार, चापलूसी, और भाई-भतीजावाद जैसी बुराइयों के खिलाफ ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की भावना जगाते हुए 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ फहराने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 508 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब 9 अगस्त की तारीख नजदीक आ रही है। उन्होंने कहा कि अगस्त का महीना बहुत खास महीना है, यह महीना क्रांति, कृतज्ञता और कर्तव्य की भावना का महीना है। 9 अगस्त वह तारीख है जब ऐतिहासिक ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ शुरू हुआ था।
महात्मा गांधी ने जो मंत्र दिया था ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ ने आजादी की ओर भारत के कदमों को नई ऊर्जा दी थी। इसी से प्रेरित होकर आज पूरा देश हर बुराई के लिए ‘शांत भारत’ कह रहा है। भ्रष्टाचार – भारत छोड़ो का अर्थ है भ्रष्टाचार भारत को छोड़ दो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल 7 अगस्त को पूरा देश स्वदेशी आंदोलन को समर्पित राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाएगा।
7 अगस्त की यह तारीख हर भारतीय के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ होने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभाजन के दर्द को याद करने के दिन के रूप में मनाया जाता है। यह उन अनगिनत लोगों को याद करने का दिन है जिन्होंने भारत के विभाजन में भारी कीमत चुकाई।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि कई दोस्त आजकल सोशल मीडिया पर अपनी तिरंगे वाली डीपी अपडेट कर रहे हैं। मैं आज सभी देशवासियों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वह हर घर पर तिरंगा फहराने के इस आंदोलन से जुड़ें और इसके प्रचार-प्रसार में भी भाग लें।