ISCPress

मेरी कोई जमीन नहीं हुई नीलाम, बीजेपी के पोस्टर वाले किसान का बयान

मेरी कोई जमीन नहीं हुई नीलाम, बीजेपी के पोस्टर वाले किसान का बयान

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी राज्य में ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ नाम से अभियान चला रही है। अभियान के तहत बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया था। पोस्टर में लिखा था, ’19 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम, नहीं सहेगा राजस्थान’।

राजस्थान बीजेपी के पोस्टर में जिस किसान की तस्वीर लगी है, वह 200 बीघा जमीन का मालिका है और उसकी जमीन भी कभी नीलाम नहीं हुई है। किसान ने कहा कि उस पर न तो कोई कर्जा है और न ही उसकी जमीन नीलाम हुई है। वह 200 बीघा जमीन का मालिक भी है। किसान अब बीजेपी पर मानहानि का केस करने की बात कह रहा है।

किसान राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा का रहने वाला है। रिखियों की ढाणी में रहने वाले किसान माधुराम जयपाल, जिनकी उम्र 70 साल है, उन्होंने कहा कि बीजेपी के बैनर पर लगी तस्वीर उन्हीं की है। उन्होंने बताया कि गांव के एक युवक ने उन्हें बताया कि बीजेपी के बैनर पर उनकी तस्वीर लगी है।

किसान माधुराम ने कहा कि बैनर में तस्वीर का पता चलने के बाद मैं स्थानीय बीजेपी नेता नारायण सिंह से मिला। बीजेपी नेता ने मुझसे कहा कि उनकी गलत फोटो लगाई गई है। बीजेपी नेता नारायण सिंह ने किसान से कहा कि मुझे नहीं पता, किसने लगाई है। बीजेपी नेता नारायण सिंह ने कहा कि मेरे पास माधूराम जयपाल नाम का किसान आया था, उसने मुझे बताया कि उसका फोटो बीजेपी के पोस्टर पर छपा हुआ है, लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैंने उसको कहा मैं पता करूंगा।

किसान के बेटे जुगताराम ने कहा कि जब से यह बात सामने आई है मेरे पिता तनाव में रहते हैं। मुझसे बार-बार पूछते हैं कि उस फोटो का क्या हुआ? हटी की नहीं। किसान के बेटे ने कहा कि मैं बीजेपी से अपील करता हूं कि मेरे पिता की फोटो हटा दें। हमारी बदनामी हो रही है। लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं।

Exit mobile version