ISCPress

कोई भी देश की गंगा यमुनी तहजीब को खंडित नहीं कर सकता: सूफी इस्लामी बोर्ड

कोई भी देश की गंगा यमुनी तहजीब को खंडित नहीं कर सकता: सूफी इस्लामी बोर्ड

भारत ने फ़िलिस्तीन को राहत भेजी है, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सूफी इस्लामी बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी ने कहा, ”पीएम मोदी का हम शुक्रिया अदा करते हैं। पीएम मोदी ने बहुत अच्छा कदम उठाया है। इसका संदेश केवल देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में जाएगा। और पूरे विश्व को चाहिए कि लाचारों और बेकसूरों के साथ खड़े हों।

वहीं, जब वारसी से मुरादाबाद में पत्रकारों ने यह पूछा कि अगर मुस्लिम पीएम बनेगा तो क्या वह हिंदुओं को सुरक्षा देगा? इस पर वारसी ने कहा भारत, ” गंगा यमुनी तहजीब वाला देश है। कोई भी पीएम बन जाए, यहां की गंगा यमुनी तहजीब को खंडित नहीं कर सकता।

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आजम खान का आरोप है कि उनका एनकाउंटर कराया जा सकता है, इस पर वारसी ने कहा, ”हम सूफी की बात करते हैं, हम राजनीति की बात नहीं करते, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। सूफी इस्लामी बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत हिंदुओं का देश है इसलिए मुसलमान यहां सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं।

भागवत ने शनिवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि आज जिस कारण से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, भारत में कभी उस मुद्दे पर लड़ाई नहीं हुई। भागवत के इस बयान पर कशिश वारसी ने कहा, ”मैं भागवत जी के इस बयान से बहुत सहमत हूं। भारत में मुसलमान सीना तानकर रहता है। सर उठाकर रहता है।

पाकिस्तान का हाल देखिए। मुसलमान, मुसलमान को मार रहा है। दरअसल, भागवत जी और सनातनी जो कि यहां का पहला मजहब है, वे हमारे बड़े भाई हैं। उनकी सोच बहुत अच्छी है कि अपने छोटे भाइयों का ख्याल रखते हैं। और मुसलमानों का ख्याल रखते हैं। जितना मुसलमान यहां सुरक्षित हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि उतना कहीं और सुरक्षित नहीं है।

Exit mobile version