Site icon ISCPress

नीतीश कुमार को मुस्लिम महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए: जावेद अख्तर

नीतीश कुमार को मुस्लिम महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए: जावेद अख्तर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘हिजाब विवाद’ के कारण लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं। मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने की घटना ने नीतीश कुमार को सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एक तरह से बदनाम कर दिया है। आमिर खान की लोकप्रिय फिल्म ‘दंगल’ की अभिनेत्री जायदरा वसीम पहले ही इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं, और अब मशहूर गीतकार व लेखक जावेद अख्तर का भी कड़ा रुख सामने आया है।

हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर ने अपना रुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जाहिर किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी तीव्र नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा कि, ‘‘मुझे थोड़े बहुत जानने वाले को भी पता है कि मैं पर्दा की प्रथा के कितना विरोधी हूं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किए गए कृत्य को किसी भी तरह से सही ठहरा दूँ। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ।’’ उन्होंने यह भी लिखा कि, ‘‘नीतीश कुमार को इस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’’

इससे पहले जायदरा वसीम ने भी ‘एक्स’ पर ही नीतीश कुमार की बदसलूकी के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था कि, ‘‘किसी महिला की गरिमा और सादगी ऐसी चीज नहीं है जिससे खिलवाड़ किया जाए, खासकर सार्वजनिक मंच पर। एक मुस्लिम महिला होने के नाते किसी दूसरी महिला का नकाब इतनी आसानी से खींचते देखना और वह भी मुस्कुराते हुए, बहुत गुस्सा दिलाने वाला था।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘सत्ता किसी की सीमाएँ तोड़ने की अनुमति नहीं देती। नीतीश कुमार को इस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’’

काबिले गौर है कि कुछ दिन पहले ही बिहार की राजधानी पटना में नव नियुक्त आयुष डॉक्टरों को नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जा रहा था। एक मुस्लिम महिला डॉक्टर जब अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए हिजाब पहनकर आईं, तो मुख्यमंत्री ने चेहरे पर मौजूद हिजाब की ओर इशारा करते हुए उनसे कहा, ‘‘यह क्या है?’’ फिर नीतीश कुमार ने खुद ही महिला के चेहरे पर मौजूद हिजाब नीचे खींच दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

Exit mobile version