ISCPress

नीतीश ने प्रधानमंत्री बनने के लिए जनादेश का द्रोह किया: शाह

नीतीश ने प्रधानमंत्री बनने के लिए जनादेश का द्रोह किया: शाह

बिहार के मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने एक जनसभा की। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

शाह ने कहा कि INDIA गठबंधन का एक ही एजेंडा है, नरेंद्र मोदी का विरोध​ करना। इन्हें जब सत्ता मिली तब 12 लाख करोड़ के घोटाले किए थे… भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नीतीश बाबू आज चार्ज शीटेड लोगों के साथ सत्ता का सुख भोग रहे हैं। नीतीश जी शर्म करो लालू की खिलाफत करके राजनीति की थी आज लालू की गोदी में बैठे हो।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश को इंडिया गठबंधन का संजोयक नहीं बनाया गया है। वह अब निकलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अब रास्ता नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आपने लालू यादव के जंगलराज से बचने के लिए बीजेपी को वोट दिया, लेकिन पलटूराम ने पलटी मारकर जनादेश को तोड़ दिया। पलटूराम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए जनादेश का द्रोह किया।

गृहमंत्री ने कहा कि ‘JAM’ दो प्रकार के होते हैं। बीजेपी के लिए, JAM – जन धन खाता, आधार और मोबाइल। बिहार सरकार के लिए, JAM – ‘जातिवाद और परिवारवाद’, ‘अपराध’ , और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण (Minority appeasement) है। गठबंधन के साथी खुद को पिछड़े वर्ग का हितैषी बताते हैं। सर्वेक्षण कराने का फैसला तब लिया गया था, जब बीजेपी नीतीश कुमार की सरकार का हिस्सा थी। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों का बहिष्कार और विरोध किया। जबकि पीएम मोदी ने हमेशा पिछड़े समाज का सम्मान किया।

अमित शाह ने कहा कि मैं पलटू बाबू को कहने आया हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 साल में देश से आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और जेडीयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं थे। यह कहते थे धारा 370 हटेगी, तो खून की नदियां बहेंगी। लेकिन किसी ने कंकड़ फेंकने का भी हिम्मत नहीं की है। आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है।

Exit mobile version