Site icon ISCPress

ट्रंप प्रशासन से बातचीत संभव नहीं: पूर्व कनाडाई सांसद

NDP MP Charlie Angus speaks during a news conference in Ottawa on Wednesday, March 5, 2025. THE CANADIAN PRESS/Adrian Wyld

ट्रंप प्रशासन से बातचीत संभव नहीं: पूर्व कनाडाई सांसद

कनाडा के राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व सांसद चार्ली एंगस ने ट्रंप सरकार की टैरिफ नीति और कनाडा-विरोधी रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि ट्रंप पर भरोसा नहीं किया जा सकता। फार्स न्यूज़ एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता एंगस ने कनाडा सरकार की अमेरिका के साथ व्यापारिक नीतियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा: “प्रधानमंत्री खुद को एक तार्किक व्यक्ति के रूप में पेश करते हैं और कहते हैं कि हम ट्रंप के साथ सहयोग करेंगे, लेकिन ट्रंप हमेशा चालबाज़ी करता है।”

उन्होंने कहा, “यह बात अब पूरी तरह साफ़ हो चुकी है कि एक गैंगस्टर जैसे शासन के साथ ईमानदारी से बैठकर बातचीत करना मुमकिन नहीं है। आप डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं कर सकते।” एंगस ने आगे कहा, “ट्रंप के बारे में हम बस इतना जानते हैं कि वह हमारे देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर हमें बर्बाद करना चाहता है, और उसने इस मंशा को कभी नहीं छुपाया।”

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप की नज़र में “कनाडा आज भी एक मुख्य लक्ष्य और दुश्मन है, और उसके मुताबिक हम ‘सबसे बुरे लोग’ हैं।”

गौरतलब है कि 19 जुलाई (गुरुवार) को ट्रंप ने कनाडा के अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को एक पत्र भेजकर बताया कि वह कनाडाई सामानों पर आयात शुल्क को मार्च में लागू 25% से बढ़ाकर 35% करने जा रहे हैं। ट्रंप ने कई बार अपने भाषणों और इंटरव्यूज़ में यह दावा भी किया है कि कनाडा की बड़ी आबादी चाहती है कि उनका देश अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए, ताकि आर्थिक स्थिरता और बाहरी खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Exit mobile version