Site icon ISCPress

आने वाले दिनों में पीएम मोदी, इमरान खान लंदन में साथ डिनर करते हुए आएंगे नज़र: सुब्रमण्यम स्वामी

भारतीय जनता पार्टी  (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) अपनी ही पार्टी पर और पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोलते रहते हैं, उन्होंने आज पर पीएम मोदी पर हमला बोलै है है इस बार भाजपा नेता ने पाकिस्तान के साथ भारत सरकार की नई नीतियों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों की बहाली की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी को लेकर स्वामी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लंदन में एक साथ डिनर करते हुए नजर आएं।

सुब्रमण्यम स्वामी की इस तरह की बात से लग रहा है की वो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली व्यापार संबंधों की बहाली के ख़िलाफ़ हैं जबकि मोदी सरकार इस रास्ते पर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है और वो भी पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों को बहाल करना चाहती हैं

आज सुबह भाजपा ने पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों की बहाली को लेकर एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा है “कश्मीर पर सरेंडर. गुड बाय पीओके..” साथ ही स्वामी ने ये भी कहा कि मुझे यकीन है कि जल्द ही पीएम मोदी और इमरान साथ साथ लंदन में डिनर करेंगे।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के साथ पिछले दो सालों से व्यापारिक संबंध बंद हैं लेकिन अब भारत चाहता है कि पिछली बातों की कड़वाहट भूल कर पुनः पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्तों की शुरुआत हो जानी चाहिए।

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी लोकसभा में कहा था कि भारत दुनिया के सभी देशों के साथ सामान्य संबंधों की इच्छा रखता है, इसमें पाकिस्तान भी शामिल है।

केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में ये भी कहा था कि जिस तरह से अगस्त 2019 में पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को ख़त्म कर दिया था, उस पर पाकिस्तान को अब ग़ौर करने की जरुरत है।

वहीं पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई संदेश भेजे जाने के बाद इमरान ने भी वार्ता का माहौल बनाने की बात कही थी।

अब ऐसे समय में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की बातें किसी हद तक सही लग रही है कि अगले कुछ दिनों में पीएम मोदी और इमरान खान साथ में डिनर करते हुए दिखाई देंगे ।

 

Exit mobile version