Site icon ISCPress

मेवात बन रहा है मिनी पाकिस्तान, BJP नेता का विवादित बयान

मेवात बन रहा है मिनी पाकिस्तान, BJP नेता का विधानसभा में विवादित बयान

ख़बर देश के राज्य राजस्थान की है जहां विधानसभा सत्र के दौरान बुधवार को जमकर बवाल हुआ, बात दरअसल यह हुई कि BJP नेता मदन दिलावर ने सवाल सेक्शन के बीच मेवात को मिनी पाकिस्तान कह कर संबोधित किया, जिसके बाद सत्तापक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति जताते हुए निंदा की और फिर बहुत देर तक विधानसभा में हंगामा होता रहा।

मदन दिलावर ने सवाल सेक्शन में अशोक गहलोत की सरकार को फ़ेल बताते हुए कई हमले किए, उन्होंने कहा राजस्थान में गहलोत सरकार पूरी तरह विफ़ल हो चुकी है, मेवात मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है, उन्होंने आरोप का सिलसिला जारी रखते हुए कहा कि मेवात में मुसलमान लड़के हिंदू लड़कियों को फंसा रहे हैं और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे हैं, उन्होंने कहा यह घटनाएं पिछले कुछ दिनों में बढ़ गई हैं, साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेवात के पूरे इलाक़े से हिंदुओं को बाहर भगाने की साज़िश की जा रही है।

BJP के नेता मदन दिलावर के आरोपों के बाद राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया, राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि BJP के पास केवल हिंदू मुस्लिम की ही राजनीति है, इसके अलावा राजनीति करने के लिए उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है, यही कारण है कि आने वाले चुनावों में उन्हें एक भी वोट नहीं मिलेगा।
इसके अलावा भी कांगेस के कई नेताओं ने BJP के इस नेता को उनके बयान के चलते आड़े हाथों लिया और उसके बयान की आलोचना करते हुए कहा BJP की ऐसी ओछी राजनीति करना कोई नई बात नहीं इनके पास ऐसी वाहियात बातों के अलावा कोई और बात ही नहीं है।

Exit mobile version