ISCPress

ममता बनर्जी अभी भी “इंडिया गठबंधन” का हिस्सा हैं: जयराम रमेश

ममता बनर्जी अभी भी “इंडिया गठबंधन” का हिस्सा हैं: जयराम रमेश

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पश्चिम बंगाल में “इंडिया गठबंधन” को लेकर जताई जा रही चिंताओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और कांग्रेस की तरह वह भी बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, ”हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपना विचार स्पष्ट कर दिया है, लेकिन हमें अब भी उम्मीद है कि हमारा गठबंधन जहां भी है, मजबूत है।

दरअसल, जयराम रमेश ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान झारखंड के देवघर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जहाँ उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। पश्चिम बंगाल से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में “इंडिया गठबंधन” के गठन में ममता बनर्जी की अहम भूमिका रही है। इंडिया अलायंस को इंडिया नाम देने में, गठबंधन को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका बहुत अहम रही है। उनके प्रति कुछ नाराजगी है, लेकिन हम बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ने के लिए प्रतिबद्ध थे और वह दृढ़ संकल्प जारी है।

साथ ही उनका यह भी कहना है कि “इंडिया गठबंधन” की एकता मजबूत है। सीट बंटवारे पर चर्चा हो रही है। जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी, जो एकतरफा नहीं होगी। गठबंधन में होने पर हम सभी को एक साझा घोषणा करने के लिए एक साथ आना चाहिए। महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा होगा तो शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सभी साझा बयान देंगे। केरल में भी यही होगा, तमिलनाडु में भी यही होगा, उत्तर प्रदेश में भी यही होगा और पश्चिम बंगाल में भी यही होगा।

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में देखा गया कि बीजेपी असमंजस में है, परेशानी में दिख रही है, क्योंकि उसे दिख रहा है कि अगर 28 पार्टियां मिलकर लड़ेंगी तो “इंडिया गठबंधन” मजबूत होगा और बीजेपी पराजित हो जाएगी। मुश्किल हालात को देखते हुए पहले महाराष्ट्र में NCP को तोड़ा, बाद में बिहार में नीतीश कुमार जी को फिर से पलटने को कहा और झारखंड में आपने देखा कि, किस तरह से बदले की राजनीति की जा रही है, ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग किया गया है, ये सब साजिश की जा रही है “इंडिया गठबंधन” को कमजोर करने के लिए।

Exit mobile version