Site icon ISCPress

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी ज्वाइन की

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी ज्वाइन की

चुनाव से पहले मध्यप्रदेश सियासी गलियारों में हलचल तेज राजनीतिक जगत में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया लगातार जारी है। बीते दिनों ही अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनमोहन शाह भट्टी की बेटी मोनिका बट्टी ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ले ली थी।

हालांकि बीजेपी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की दो सूची के बाद ज्यादा नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ा है और बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की, लेकिन अब दल बदल की राजनीति में बीजेपी भी कांग्रेस पर पलटवार कर रही है। चुनाव से पहले इसी कड़ी में इस बार कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, आज कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री की उपस्थिति में खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने प्रदेश कार्यालय, भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

ध्यान रहे कि यही सचिन बिरला ने लोकसभा उपचुनाव में मतदान के छह दिन पहले बीजेपी के मंच को साझा किया था जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री कमल पटेल भी मौजूद थे। उपचुनाव के प्रचार के लिए आयोजित सभा के लिए तैयार इस मंच पर सचिन बिरला ने भाजपा के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था।

लोकसभा उपचुनाव के बाद कांग्रेस विधायकों ने दो बार सचिन बिरला की विधानसभा सदस्यता को समाप्त करने के लिए विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखे थे लेकिन तकनीकी कमियों की वजह से उन पर कार्रवाई नहीं की गई।

आज तक सचिन बिरला कांग्रेस विधायक के रूप में विधानसभा के सदस्य हैं। अब विधानसभा का कार्यकाल दो महीने ही बचा है और ऐसे में सदस्यता समाप्त भी होती है तो न तो कांग्रेस को फर्क पड़ेगा और न ही भाजपा को फायदा होगा।

Exit mobile version