ISCPress

किसी फ़िलिस्तीनी नागरिक को मारने का मतलब है कि आप हमास की संख्या बढ़ा रहे हैं: एलन मास्क 

किसी फ़िलिस्तीनी नागरिक को मारने का मतलब है कि आप हमास की संख्या बढ़ा रहे हैं: एलन मास्क 

दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन एलन मास्क ने इज़रायल द्वारा फिलिस्तीन पर जारी बमबारी पर खुलकर बात की। एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलन मास्क ने साफ कहा कि अगर आप एक फिलिस्तीनी नागरिक को मारते हैं तो आप निश्चित तौर पर हमास की संख्या बढ़ा रहे हैं।

यूट्यूब पॉडकास्ट इंटरव्यू में एलन मास्क ग़ाज़ा के समर्थन में सामने आए और कहा कि अगर आप ग़ाज़ा में बच्चों को मारेंगे तो आप कम से कम हमास के कुछ सदस्य अवश्य बनाएंगे। बता दें कि पिछले महीने, एलन मास्क ने कथित तौर पर इंटरनेट ब्लैकआउट के दौरान स्टारलिंक सैटेलाइट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराकर ग़ाज़ा की मदद की थी।

एलन मास्क के इस बयान ने साबित कर दिया कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है बल्कि इज़रायली आतंक के कारण यह संगठन वजूद में आया है। इज़रायल द्वारा प्रतिदिन फ़िलिस्तीनियों पर किये जाने वाले अत्याचार के कारण हमास वजूद में आया है।

हमास को केवल अमेरिका इज़रायल द्वारा आतंकी संगठन घोषित किया है। जबकि इस संगठन ने इज़रायल के अलावा किसी भी देश में किसी भी तरह की कोई भी गतिविधि अंजाम नहीं दी है। यह संगठन केवल फ़िलिस्तीन की आज़ादी के लिए लड़ता है। क्योंकि इज़रायल ने फ़िलिस्तीन को खुली हुई जेल बनाकर रख दिया है। इज़रायल का यह अत्याचार किसी से छुपा नहीं है।

जाहिर है ग़ाज़ा में इज़रायली सेना की क्रूरता 34वें दिन भी जारी है, जिससे शहीदों की संख्या में इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इज़रायली बमबारी में शहीद फिलिस्तीनियों की संख्या 10 हजार 812 तक पहुंच गई है।

Exit mobile version