ISCPress

केजरीवाल शेर हैं, उन्हें ज़्यादा दिनों तक जेल में नहीं रख सकते: सुनीता केजरीवाल

केजरीवाल शेर हैं, उन्हें ज़्यादा दिनों तक जेल में नहीं रख सकते: सुनीता केजरीवाल

दिल्ली सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रामलीला मैदान में आयोजित रैली को संबोधित किया। उन्होंने मंच पर इस दौरान सीएम का संदेश पढ़ा और उन्हें शेर बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी जेल ज्यादा दिनों तक नहीं रख सकती।

INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे।”

सुनीता केजरीवाल ने इंडिया रैली के मंच से अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा। इस संदेश के जरिए उन्होंने देश के सामने 6 गारंटी रखी।

पूरे देश में 24 घंटे बिजली, कोई पावर कट नहीं होगा।

पूरे देश में गरीबों की बिजली फ्री की जाएगी।

हर गांव और मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाई जाएगी. हर गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा।

किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक एमएसपी दी जाएगी।

दिल्लीवासियों को पूर्ण सरकार दी जाएगी। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

हर जिले में मल्टि स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाई जाएगी।

कोई भी दल जनता से बड़ा नहीं हो सकता: कल्पना सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी ताकत भारत की 140 करोड़ की जनता है, जिनका ताकत हम सभी को मिला है। संविधान से प्राप्त जितनी भी गारंटियां हैं, उन्हें एनडीए सरकार द्वारा नष्ट किया जा रहा है। कल्पना सोरेन ने कहा कि भगवान राम ने भी अपने विरोधियाों का सम्मान किया था।

कल्पना सोरेन ने कहा कि भगवान राम ने सदैव अपने सिद्धांतों का पालन किया था। वह धैर्यवान था. अपने शत्रुओं को परास्त करने के बावजूद उन्होंने उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से देश में बेरजोगारी है, महंगाई सातवें आसमान पर है और नफरत की आग फैलाई जा रही है। हर जाति-वर्ग की रक्षा के लिए भी यहां कोई खड़ा नहीं हुआ। भारत की जनता सबसे बड़ी है. कोई भी दल 140 करोड़ की जनता से शक्तिशाली और ताकतवर नहीं हो सकती।

Exit mobile version