ISCPress

कमलनाथ बोले अब मैं आराम चाहता हूं, क्या छोड़ेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में समर्थकों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा: कि अब मैं आराम करना चाहता हूं, मैंने अपने राजनीतिक जीवन से काफी कुछ हासिल किया है.

पिछले कुछ महीनों से लगातार कमलनाथ के खिलाफ लगातार आवाज़ें उठ रही थी इसी बीच उनके इस बयान से कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. कमलनाथ सिर्फ पद छोड़ने की बात कर रहे हैं या फिर राजनीति से विदाई लेने की बात कर रहे हैं, इस पर कयास के बाजार गर्म हैं. कमलनाथ इन दिनों अपने बेटे के साथ छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं, जो उनका गढ़ माना जाता है.

कमलनाथ मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता होने के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में हाल ही में जब उपचुनावों में कांग्रेस को शिकस्त खानी पड़ी तो लगातार कई नेताओं, विधायकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया.

राज्य में नेता लगातार कह रहे हैं कि अब किसी युवा नेतृत्व की जरूरत है और हार का ठीकरा कमलनाथ पर फोड़ रहे हैं. राज्य में कमलनाथ पर गलत टिकट बंटवारे, कमजोर उम्मीदवारों और गलत रणनीति का आरोप लगा.

Exit mobile version