Site icon ISCPress

इज़रायल का कमाल अदवान अस्पताल पर फिर हमला, टेंटों पर भी बमबारी

Total destruction in some Gaza neighbourhoods

इज़रायल का कमाल अदवान अस्पताल पर फिर हमला, टेंटों पर भी बमबारी

ग़ाज़ा में पिछले 24 घंटों के दौरान इज़रायली सेना की बमबारी से 37 और फिलिस्तीनी शहीद हो गए। विदेशी मीडिया के अनुसार, इज़रायली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल पर फिर से हमला किया है, जबकि उत्तरी ग़ाज़ा में इज़रायली सेना की घेराबंदी जारी है और फिलिस्तीनियों को चेतावनी भी जारी कर दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इज़रायली सेना ने ग़ाज़ा सिटी में ड्रोन हमला करके 2 फिलिस्तीनी नागरिकों को शहीद कर दिया, जबकि गाज़ा में राहत कार्य बंद हैं।

फिलिस्तीनी अथॉरिटी के नियंत्रण वाले पश्चिमी किनारे पर इज़रायली बस्तियों के हमले जारी हैं, जहां कई फिलिस्तीनियों के घर और गाड़ियां जला दी गई हैं। इसके अलावा, इज़रायली सेना ने लेबनान में एक ही दिन में 16 नागरिकों को शहीद और 90 को घायल कर दिया। इज़रायली क्षेत्र बेनियामिन में एक चेकपोस्ट पर हमला किया गया, जिसमें दो महिला सैनिक घायल हो गईं।

अल-क़स्साम ब्रिगेड का इज़रायली सैनिकों पर हमला, हताहत होने की सूचना
हमास के सशस्त्र दस्ते इज़्ज़ुद्दीन अल-क़स्साम ब्रिगेड्स ने घोषणा की है कि ग़ाज़ा पट्टी के उत्तर में किए गए हमले में इज़रायली सैनिक हताहत हुए हैं। जारी किए गए बयान में बताया गया कि ग़ाज़ा पट्टी के उत्तर में स्थित जबालिया शरणार्थी शिविर में एक घर में छिपे इज़रायली सैनिकों पर रॉकेट हमला किया गया। जबालिया शरणार्थी शिविर के मध्य भाग में स्थित यमन अल-सईद अस्पताल के पास हुए इस हमले में इज़रायली सैनिक हताहत हुए हैं और ग़ाज़ा में भी इज़रायली सैनिकों को निशाना बनाया गया है। इस बारे में इज़रायली सेना की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

इज़रायल का दमिश्क पर हमलों का दावा
इज़रायल ने दावा किया है कि उसने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला किया है। ‘सना’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:06 बजे इज़रायल ने दमिश्क के दक्षिण में कई स्थानों को हवाई हमलों से निशाना बनाया। खबर में बताया गया कि हमारे वायु रक्षा प्रणाली ने गोलान पहाड़ियों की ओर से आने वाले दुश्मन के ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इस हमले में सिर्फ संपत्ति का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि इज़रायल 2011 में गृहयुद्ध की शुरुआत से ही समय-समय पर सीरिया में ईरान समर्थित समूहों और सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमले करता रहा है।

इज़रायल ने युद्ध-विराम के सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया: मिकाती
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा है कि इज़रायल ने युद्ध-विराम के सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, नजीब मिकाती ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर इज़रायल को रोकने में असफल रहने की आलोचना की। मिकाती ने कहा कि इज़रायल ने युद्ध-विराम के सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया, युद्ध अपराधों में वृद्धि की और यहां तक कि ऐतिहासिक स्थलों को भी निशाना बनाया।

मिकाती ने कहा कि सरकार ने सेना को 1,500 नए सैनिकों से मजबूत करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इज़रायली हवाई हमलों के कारण स्वास्थ्य क्षेत्र में हुई तबाही की विस्तृत रिपोर्ट सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों और यूरोपीय संघ के देशों के राजदूतों को पेश की।

Exit mobile version