Site icon ISCPress

इज़रायल ने अल-मयादीन चैनल के ब्यूरो प्रमुख को किया गिरफ़्तार

इज़रायल ने अल-मयादीन चैनल के ब्यूरो प्रमुख को किया गिरफ़्तार

इज़रायली शासन ने सोमवार को अल-मयादीन समाचार चैनल के क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में कार्यालय प्रमुख को गिरफ़्तार कर लिया। ईरना की रिपोर्ट के अनुसार, अल-मयादीन चैनल ने बताया कि, इज़रायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ‘शाबाक’ के अधिकारियों ने आज सुबह ‘नासिर अल-लह्हाम’ को वेस्ट बैंक के शहर बैतुल लहम में उनके घर से गिरफ़्तार किया।

शाबाक के जवानों ने उनके घर का सामान तोड़ दिया और उनके निजी मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर लिए। फ़तह आंदोलन के प्रवक्ता ‘मुनज़िर अल-हायक’ ने कहा कि नासिर अल-लह्हाम की गिरफ्तारी पत्रकारों को डराने और दबाने की कोशिश है।
उन्होंने अल-मयादीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि ग़ाज़ा में जो नरसंहार हो रहा है और जिसकी रिपोर्टिंग पत्रकार कर रहे हैं, वह नेतन्याहू सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रही, इसी वजह से वह आतंक और दमन का सहारा ले रही है। इस सिलसिले में, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध समिति ने नासिर अल-लह्हाम की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की और उनके तथा अल-मयादीन चैनल के साथ एकजुटता जताई।
उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी इज़रायली शासन की एक विफल नीति है जो सच्चाई को छुपाने में नाकाम रहेगी। प्रतिरोध समिति ने अरब, इस्लामी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों से अपील की कि वे इस अपराध की निंदा करें। मुजाहिदीन आंदोलन ने भी ज़ोर देते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी इज़रायली शासन की सोची-समझी रणनीति है ताकि सच्चाई की आवाज़ को बंद किया जा सके और हक़ीक़त का गला घोंटा जा सके।
Exit mobile version