Site icon ISCPress

अपने टॉप कमांडरों की शहादत के बाद ईरान का एलान, इज़रायल को करारा जवाब मिलेगा

अपने टॉप कमांडरों की शहादत के बाद ईरान का एलान, इज़रायल को करारा जवाब मिलेगा

इज़रायल द्वारा सीरिया की राजधानी दमिश्क में मौजूद ईरान के वाणिज्य दूतावास को हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया गया। ईरान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई। इसमें उनके सहयोगी कमांडर हाजी रहीमी भी मारे गए। ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और अब इज़रायल को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने एक्स पर लिखा, “अत्यंत क्रूरता और सभी अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन करते हुए उन्होंने (इजरायल) मेरे घर और दूतावास के कांसुलेट को निशाना बनाया। हम जब चाहें तब जवाब देंगे।” हमले की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें ईरानी वाणिज्य दूतावास पूरी तरह से मलबे में बदला दिखाई दे रहा है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे कांसुलेट बिल्डिंग को निशाना बनाया। ‘ ईरान ने बताया है कि हमले में कुल सात लोगों की मौत हुई है। रिवोल्यूशनरी गार्ड के मुताबिक हमले में मारे गए पांच अन्य अधिकारी हुसैन अमान इलाही, मेहदी जलालती, मोहसिन सदागत, अली अगाबबी और अली सलेही रूजबाहनी हैं।

लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने भी इजरायल को भारी कीमत चुकाने की धमकी दी है। हिजबुल्ला ने एक बयान जारी कर कहा, ‘इस अपराध के लिए दुश्मन को बिना सजा दिए बिना नहीं छोड़ा जाएगा। हम इसका बदला लेंगे।

Exit mobile version