Site icon ISCPress

अगर पार्टी ने निष्कासित किया तो कोरोना काल में हुए हजारों करोड़ के घोटाले उजागर कर दूंगा: बीजेपी विधायक

अगर पार्टी ने निष्कासित किया तो कोरोना काल में हुए हजारों करोड़ के घोटाले उजागर कर दूंगा: बीजेपी विधायक

कर्नाटक में बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने पार्टी के विरूद्ध ही बगावत की घोषणा कर दी है। विजयपुर सीट से भाजपा विधायक बसनगौड़ा ने पार्टी को सार्वजनिक चेतावनी दी है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर हमें पार्टी से निकाला गया तो हम उन लोगों के नाम उजागर कर देंगे जिन्होंने पैसा लूटकर संपत्ति बनायी है। येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है।

उनका इल्जाम है कि उन्होंने हर कोरोना मरीज का 8 से 10 लाख का बिल बनाया है। बसनगौड़ा ने आगे कहा, “उस समय हमारी सरकार थी। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में कौन था। आखिर चोर तो चोर ही होता है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि येदियुरप्पा सरकार ने 45 रुपये का मास्क 485 रुपये में खरीदा।

उन्होंने कहा, “बेंगलुरू में 10 हजार बेड की व्यवस्था की गई। इसके लिए 10 हजार बेड किराए पर मांगे गए। जब मुझे कोविड हुआ तो मणिपाल अस्पताल ने 5 लाख 80 हजार रुपये मांगे। एक गरीब व्यक्ति इतना पैसा कहां से लाएगा?” पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी वजह से ही देश बचा है। अगर किसी ने मुझे नोटिस देकर पार्टी से बाहर निकालने की कोशिश की, तो मैं सबका राज खोल दूंगा।

बीजेपी विधायक द्वारा अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोल लगाए जाने के बाद  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक के इन आरोपों ने हमारे पहले के सबूतों को और पुख्ता कर दिया है। बीजेपी सरकार ‘40% कमीशन सरकार’ थी।

अगर हम बीजेपी विधायक यतनाल के आरोप पर विचार करें तो ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार हमारे अनुमान से 10 गुना बड़ा है। सीएम ने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों का समूह जो हमारे आरोप पर हंगामा करते हुए सदन से बाहर आए थे वे अब कहां छिपे हैं?

Exit mobile version