ISCPress

बीजेपी रहेगी तो, न नौकरी मिलेगी, न आरक्षण: अखिलेश यादव

बीजेपी रहेगी तो, न नौकरी मिलेगी, न आरक्षण: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में रही तो नौकरियां भी खत्म हो जाएंगी और आरक्षण भी। उन्होंने पेपर लीक और अन्य कारणों से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं को आश्वासन दिया कि इस सरकार में जिनका हक छीना जा रहा है, जब भी समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी, उन्हें न्याय मिलेगा। समाजवादी पार्टी उनके हक और सम्मान की लड़ाई लड़ती रहेगी। इस मौके पर बीजेपी और बीएसपी के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग जनता के रुझान से डरे हुए हैं, इसलिए जनता का सामना नहीं करना चाहते। लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि एक तरफ संविधान के रक्षक हैं और दूसरी तरफ संविधान को नष्ट करने वाले हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी का मजाक भी उड़ाया और कहा कि किसने सोचा था कि बीजेपी के ऐसे दिन भी आएंगे जब कुछ उम्मीदवार यह कहकर अपनी उम्मीदवारी छोड़ देंगे कि टिकट मिलने से से ज्यादा जरूरी कई और काम हैं।

कोई खेल को राजनीति से ज्यादा गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा, कोई टिकट कटने पर संन्यास की घोषणा कर देगा और कोई टिकट मिलने के बाद भी निजी कारणों से सोशल मीडिया पर टिकट को सिरे से खारिज कर देगा। अखिलेश यादव के मुताबिक एक पार्टी के तौर पर बीजेपी कभी इतनी कमजोर नहीं थी और अब जनता के अलावा बीजेपी के लोग ही कह रहे हैं कि, बीजेपी नहीं चाहिए।

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी, लेकिन क्या इस महंगाई में किसानों की आय दोगुनी हो गई है?जबकि जब से बीजेपी सरकार आई है तब से देशभर में एक लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं। और शायद दुनिया के किसी भी देश पर इतना कर्ज नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख ने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अन्य दलों के नेताओं की अगवानी की। बसपा नेता एवं पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी ‘रुश्दी मियां’ ने बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने की घोषणा की। वह रुदौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उनके अलावा पूर्व विधायक शिव कुमार बेरिया और रसूलाबाद के नेता अतहर खान, बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थनगर केराम मिलन भारतीय, बसपा नेता अभिनंदन शर्मा, कांग्रेस नेता डॉ. वीपी शर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

Exit mobile version