ISCPress

आईडीएफ के राफा ऑपरेशन से फिलिस्तीनी पलायन को मजबूर

आईडीएफ के राफा ऑपरेशन से फिलिस्तीनी पलायन को मजबूर

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ( IDF) राफा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयार है। हमले से पहले इजरायल ने फिलिस्तीनियों को राफा छोड़ने के लिए कहा है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि वो राफा से 1 लाख लोगों को निकालेंगे। एसोसिएट प्रेस के मुताबिक इजरायली सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें फिलिस्तीनियों से एक दूसरे इलाके मुवासी जाने को कहा गया है।

हालांकि, राफा ऑपरेशन को लेकर इजरायल पर लगातार दबाव भी बनाया जा रहा है। अमेरिका खुद इजरायल को रोकने में लगा हुआ है। दरअसल, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राफा शहर में 10 लाख लोगों ने शहरण ले रखी है। ऐसे में डर इस बात का है कि अगर इजरायल राफा शहर में हमले करता है तो भारी संख्या में लोगों की मौत होगी।

इज़रायली सेना ने राफा खाली करने की घोषणा उस वक्त की है, जब इजरायल-हमास के बीच सीजफायर को लेकर समझौता कराने की कोशिश जारी है। लेकिन दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इजराइल साफ तौर पर कह चुका है कि वो समझौता होने पर भी राफा में मिलिट्री ऑपरेशन जारी रखेगा।

इस बीच इज़रायली सेना ने राफा शहर से लोगों को बाहर निकालने की योजना को फिलहाल रोक दिया है। उसका कहना है कि हमास के साथ बंधकों की डील के लिए बातचीत चल रही है ऐसे में सैन्य अभियान के दायरे को सीमित रखा गया है। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि इजरायल ने पूरी तरह से हमले को रोक दिया है।

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) का दावा है कि गाजा के राफा इलाके में उसकी चार बटालियन मौजूद हैं। यह बटालियन्स इजराइली सेना के आदेश पर तुरंत हमला शुरू कर देंगी। एक अनुमान के मुताबिक- राफा में इस वक्त 14 लाख लोग हैं। इनमें ज्यादातर वो लोग हैं तो इजराइली ऑपरेशन शुरू होने के बाद गाजा के अलग-अलग हिस्सों से भागकर यहां पनाह लेने पहुंचे हैं।

Exit mobile version