Site icon ISCPress

पार्टी जो ज़िम्मेदारी देगी उसे निभाने के लिए हूँ तैयार: राहुल गाँधी

कांग्रेस में अंदुरुनी कलह और नेतृत्व संकट के बीच आज सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की इस बैठक में वरिष्ठ नेताओ के अलावा राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे

चर्चा के दौरान पार्टी के नए अध्यक्ष चुनने की भी बात आयी जिस पर बैठक में मौजूद भी नेताओं ने अपनी अपनी मांग रखी. बैठक में एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग हुई. अंत में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी जो ज़िम्मेदारी देगी उसे मैं उठाउंगा. इस पर बैठक में तालियां बजीं.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी. उन्होंने बताया था कि शनिवार से शुरू होने वाला बातचीत और मुलाकात का यह दौर अगले दस 10 दिनों तक चलेगा और सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगी.

Exit mobile version