ISCPress

वैक्सीनेशन का ग्राफ नीचे आने पर राहुल गाँधी ने कैसा तंज़, कहा ‘इवेंट खत्म’.

वैक्सीनेशन का ग्राफ नीचे आने पर राहुल गाँधी ने कैसा तंज़, कहा ‘इवेंट खत्म’.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन हुआ था. कोविन डैशबोर्ड के अनुसार उस दिन 2.31 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई थीं. लेकिन इसके अगले ही दिन 18 सितंबर को देशभर में 85.42 लाख डोज लगाई गईं. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर वैक्सीनेशन का एक ग्राफ शेयर किया है. जिसमे साफ़ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे 17 सितंबर को वैक्सीनेशन का ग्राफ ऊपर चला गया और अगले ही दिन नीचे आ गया. राहुल ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘इवेंट खत्म’.

कल भी कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘और दिन भी 2.1 करोड़ वैक्सीनेशन का इंतजार है. देश को वैक्सीनेशन की इसी रफ्तार की जरूरत है.’

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड टूटने पर वो भावुक नजर आए. शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जन्मदिन तो बहुत आए और बहुत गए, लेकिन कल का दिन मेरे लिए भावुक कर देने वाला था.

ग़ौर तलब है कि पीएम मोदी ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए बग़ैर तंज़ कसा कि कि एक पार्टी को वैक्सीन के साइड इफेक्ट के रूप में लोगों को बुखार आने की चर्चा करते हुए तो सुना था, लेकिन कल जब उनके जन्मदिन पर 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई तो एक राजनीतिक पार्टी को बुखार आ गया.

Exit mobile version