उम्मीद है ईरान पर दोबारा हमला करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ वॉशिंगटन में डिनर के दौरान दावा किया कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम ख़त्म हो चुका है और उन्होंने तेहरान से बातचीत के लिए एक तारीख तय कर दी है। फार्स न्यूज़ एजेंसी के अंतरराष्ट्रीय सेक्शन के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार तड़के वॉशिंगटन में इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक औपचारिक डिनर में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैं और नेतन्याहू अब तक कई सफलताएं हासिल कर चुके हैं और मुझे विश्वास है कि ये कामयाबियां आगे भी जारी रहेंगी।”
अल-जज़ीरा के अनुसार ट्रंप ने दावा किया, “हमास बातचीत करना चाहता है और एक युद्ध-विराम चाहता है। हम इंसाफ़ पसंद मक़सदों पर बातचीत करना चाहते हैं और अमेरिका के लिए व्यापार के क्षेत्र में न्याय हासिल करना चाहते हैं।” फिलिस्तीन में दो-राष्ट्र समाधान की संभावना पर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा: “मुझे नहीं पता! लेकिन हम इज़रायल के पड़ोसी देशों के साथ बहुत अच्छे संबंधों में हैं और आगे कोई अच्छी बात ज़रूर होगी।”
ट्रंप ने आगे कहा,
“हमने ईरान से बातचीत के लिए एक तारीख तय कर दी है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि ईरान परमाणु शक्ति न बने।”उन्होंने यह भी दावा किया कि, “अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने उस साइट की तबाही की पुष्टि की है जिसे हमने ईरान में निशाना बनाया था। अब ईरान का परमाणु प्रोग्राम तबाह हो चुका है।”
ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा,
“मुझे उम्मीद है कि हमें फिर से ईरान पर हमला नहीं करना पड़ेगा। वे हमारे साथ बातचीत करना चाहते हैं। ईरानी साइट्स पर हमला इस कहानी का अंत और एक ऐतिहासिक जीतथी, जिसने पूरे मध्य-पूर्व की तस्वीर बदल दी है। अब हालात शांत हैं और वे हमें सम्मान देते हैं। हालांकि ईरानी साइट्स के तबाह होने के ट्रंप के
दावे का खुद अमेरिकी मीडिया ने खंडन किया था।

