ISCPress

सरकार अडानी का कर्ज माफ कर सकती है किसानों का नहीं: प्रियंका गाँधी

 सरकार अडानी का कर्ज माफ कर सकती है किसानों का नहीं: प्रियंका गाँधी

अपने भाई राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रियंका गांधी ने उद्योगपति अडानी का नाम लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सरकार अडानी का कर्ज तो माफ कर देती है लेकिन किसानों का नहीं करती। केंद्र और राज्य की सरकार गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं कर रही है। ये केवल उद्योगपति के लिए काम कर रही है। प्रियंका ने कहा कि देश की संपत्तियों को बड़े उद्योगपति मित्रों को सौंप दिया गया है। जीएसटी से छोटे उद्योग खत्म होने के कगार पर आ गए हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं कर रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एकबार फिर वो यहां पहुंची। बुंदेलखंड इलाके में आने वाले दमोह जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस महासचिव नेअपने संबोधन में महंगाई, बेरोजगारी, कर्जमाफी और जातिगत जनगणना जैसे हर वो मुद्दे उठाए, जिसकी बात वो अपनी रैलियों में हमेशा करती रही हैं।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि पिछले तीन सालों में सरकार ने इलाके में सिर्फ 21 रोजगार दिए हैं। मध्य प्रदेश में कितने पद खाली हैं लेकिन सरकार उनपर भर्ती नहीं कर रही है। बीजेपी पर सारे संस्थानों के निजीकरण करने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि उसने छोटे व्यापारियों और दुकानदारों की कमर तोड़ दी है। उन्होने कहा कि छोटे उद्योगपति सड़कों पर आ गए हैं और बड़े उद्योगपतियों के बड़े बड़े लोन माफ हो रहे हैं।

जातीय जनगणना की मांग करते हुए उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है और बड़ी जगहों पर सवर्ण बैठे हुए हैं उनकी जगह कांग्रेस ओबीसी, एससी-एसटी को नहीं बैठाना चाहती है। मध्य प्रदेश बड़े बदलाव के लिए तैयार है। 225 महीने के शासन में 250 घोटाले करने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार जा रही है। भारी बहुमत से कांग्रेस आ रही है।

Exit mobile version