ISCPress

किसान कुछ मांगे नहीं बल्कि यह तय करे कि उन्हें सरकार किसकी लानी है: नाना पाटेकर

किसान कुछ मांगे नहीं बल्कि यह तय करे कि उन्हें सरकार किसकी लानी है: नाना पाटेकर

पिछले काफी समय में देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर खूब चर्चा है और अब इस लड़ाई में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने किसान के सपोर्ट में कुछ बातें कही हैं। उन्होंने रुख कड़ा करते हुए कहा है- अब वक्त है कि किसान कुछ मांगे नहीं बल्कि तय करे कि उन्हें देश में किसकी सरकार लानी है।

नाना पाटेकर ने किसानों के लिए कहा, ‘जो हमें रोज खाना देता है उसकी किसी को पड़ी नहीं, तो हमें आपकी यानि सरकार की क्या पड़ी है’? उन्होंने ये भी रहा कि वह किसान के रूप में जन्म लेना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं आत्महत्या भी कर लूं तो भी मैं किसान ही बनकर जन्म लूंगा, किसान कभी ये नहीं कहेगा कि मैं किसान के रूप में जन्म नहीं लेना चाहता हूं’।

राजनीति में आने की बात पर नाना पाटेकर ने कहा कि वह राजनीति में नहीं आ सकते। एक्टर ने कहा, ‘अगर मैं राजनीति में आया तो जो पेट में है, वही मुंह पर आ जाएगा और मुझे पार्टी से निकाल दिया जाएगा। पार्टियां बदलते-बदलते एक महीने के अंदर सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगी। लेकिन यहां हम किसान भाइयों के सामने दिल की बात कर सकते हैं’।

अभिनेता नाना पाटेकर किसान आंदोलन के सपोर्ट में आए हैं। काफी वक्त से चल रहे किसान आंदोलन पर नाना पाटेकर ने किसानों का समर्थन करते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने किसानों का सपोर्ट करते हुए कहा है, ‘अब वक्त है कि किसान कुछ मांगे नहीं, बल्कि यह तय करें कि उन्हें देश में किसकी सरकार लानी है। इसी के साथ नाना ने राजनीति की दुनिया में कदम रखने की ओर भी इशारा कर दिया है।

बता दें कि नाना पाटेकर नाम फाउंडेशन चलाते हैं जो महाराष्ट्र में सूखे से परेशान किसानों की मदद करते हैं। नाना ने कहा, जब सोने के रेट बढ़ते हैं तो चांवल के रेट क्यों नहीं बढ़ते। किसान पूरे देश को खाना देते हैं, लेकिन सरकार के पास किसानों की दिक्कत ठीक करने का समय नहीं है। ऐसी सरकार से किसानों को कुछ नहीं मांगना चाहिए।

पॉलिकिल पार्टीज पर तंज कसते हुए नाना ने कहा, ‘आप यंग जनरेशन पर क्या असर डाल रहे हो। क्या कर रहे हो आप। मैं पॉलिटिक्स नहीं ज्वाइन कर सकता क्योंकि मैं बहुत स्पष्टवादी हूं।’ नाना ने आगे किसानों को आत्महत्या करने से भी रोका है। उन्होंने कहा, ‘हम सबको साथ में मिलकर हाल की सिचुएशन को बदलना होगा।’

Exit mobile version