ISCPress

जनविश्वास महारैली में उमड़ी भारी भीड़ से ” इंडिया गठबंधन” के नेताओं का जोश चौथे आसमान पर

जनविश्वास महारैली में उमड़ी भारी भीड़ से ” इंडिया गठबंधन” के नेताओं का जोश चौथे आसमान पर

पटना: आज पटना में आरजेडी द्वारा जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया है। इस महा रैली को “इंडिया गठबंधन” के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस रैली में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की अपार भीड़ नज़र आ रही है। राजद कार्यकर्ताओं के भीड़ को देखते हुए बिहार बीजेपी कार्यालय के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पटना के बिहार बीजेपी कार्यालय के बाहर एआरबी बटालियन को तैनात कर दिया गया है। तो दूसरी ओर कोतवाली थाने की पुलिस बीजेपी कार्यालय के बाहर सड़क की सुरक्षा की कमान सामान रखी है। मुकम्मल तौर पर भाजपा कार्यालय के अंदर और बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

वहीं लगातार राजद समर्थक की भीड़ को नियंत्रित कर उसे गांधी मैदान की ओर भेजने की कार्रवाई में पुलिस की टीम जुटी हुई है। पटना में आयोजित जन विश्वास रैली के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच स्थल पर पहुंच गए हैं। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य नेता उपस्थित हैं।

जनविश्वास रैली में लाखों की भीड़ जुटी हुई है। इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भाषण सुनने के लिए भीड़ काफी उत्साहित दिखी। भाषण के दौरान लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे और वह पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है। लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, सभी को धन्यवाद।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है। मोदी तुम हिंदू भी नहीं हो। किसी का मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ।

लालू यादव ने कहा कि जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं। मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, मेरी बेटी यहां रोहिणी आई है। अपनी किडनी हमको दी, जीवन दान दी। तेजस्वी महागठबंधन सरकार के दौरान लाखों रोजगार दिया, हम रोज पूछते पूछते थे आज कितना रोजगार दिया? तेजस्वी अच्छा काम किया।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है। बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा है। अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो,एक लाइन में समझा जा सकता है-हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई आरजेडी को एमवाई (MY) की पार्टी कहता है तो कोई BAAP की। उन्होंने RJD का मतलब बताते हुए कहा कि आर से राइट्स, जे से जॉब्स, डी से डेवलपमेंट होता है। बीजेपी के सामने न तो मेरे पिता कभी झुके थे और न ही झुकेंगे। भारी संख्या में आकर आप लोगों ने पुरानी सारी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Exit mobile version