ISCPress

‘आपदा’ वाले दिल्ली में हार से डर रहे हैं: पीएम मोदी

‘आपदा ‘ वाले दिल्ली में हार से डर रहे हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर लोकपाल जैसे वादों से पीछे हटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी हार के डर से नई-नई नीतियां बना रही है और हर रोज़ नए ऐलान कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने दिल्ली के लोगों को आयुष्मान जैसी केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच, पीएम मोदी ने बुधवार को भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से ‘नमो ऐप’ के जरिए बातचीत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर मेहनत करें और सुनिश्चित करें कि इस बार हर बूथ पर 50% वोट मिलें।

‘आप’ को ‘आपदा’ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोग अब ‘आपदा’ के झूठ और धोखे से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा, “पहले कांग्रेस और अब ‘आप’ की आपदा ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है। ये ‘आपदा’ वाले अब हर दिन एक नया ऐलान कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार की नई-नई खबरें मिल रही हैं। वे इतने डरे हुए हैं कि हर सुबह नया ऐलान करना पड़ता है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने ‘आप’ के लोगों से दिल्ली में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू करने का अनुरोध किया, लेकिन वे इसे लागू नहीं करना चाहते। मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि इस योजना के कई लाभ हैं, लेकिन ‘आपदा’ वालों ने इसमें बाधा डाली है।”

उन्होंने आगे कहा, “ये ‘आपदा’ वाले अपने वादों और शब्दों से मुकर गए हैं। ये पार्टी जन लोकपाल के नाम पर बनी थी, लेकिन आज तक न तो दिल्ली में, न पंजाब में जन लोकपाल लागू किया गया है और न ही अब इसकी बात करते हैं। दिल्ली में इनके पास बहाने होते हैं, लेकिन पंजाब में जहां इनकी सरकार है, वहां भी लोकपाल नहीं बनाया गया।”

Exit mobile version