दानिश अली ने पीएम मोदी से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की
नई दिल्ली: संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर बीएसपी सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में भाजपा सांसद के विरुद्ध उचित सजा कार्यवाई की मांग की है।
बसपा सांसद ने अपने लिए सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी साझा की है। पत्र की एक प्रति साझा करते हुए, दानिश अली ने पोस्ट किया, “दुनिया देख रही है…। इस बार भी आप चुप हैं!
दानिश अली ने कहा कि आठ दिन हो गये लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज, मैंने सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा है, जिसका मैं सदस्य हूं, क्योंकि यह उनकी जिम्मेदारी है। 21 सितंबर और उससे तीन दिन पहले सदन के अंदर जो कुछ भी हुआ, मोदीजी ने सदस्यों के व्यवहार के बारे में बात की थी।
बसपा सांसद ने कहा, ‘जी20 के नाम पर हमने वसुधायै कुटुंबकम की बात की, लेकिन बापू के देश में हुई लिंचिंग की घटना से हम पूरी दुनिया को क्या संदेश दे रहे हैं?’ प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी अभी तक नहीं टूटी है। उन्हें समझ ही नहीं आया कि मन क्या कह रहा है। अगर अपराधी को जाने दिया गया तो यह सदन का सबसे बड़ा अपमान होगा।
बता दें कि संसद में लोकसभा की कार्यवाई के समय रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के विरुद्ध आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था जिस पर पूरे विपक्ष ने उनकी आलोचना करते लोकसभा स्पीकर से कार्यवाई की मांग की थी। रमेश बिधूड़ी पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। कुंवर दानिश अली ने प्रधानमंत्री को खत लिख कर कार्यवाई की मांग की है।