ISCPress

धीरज साहू को लेकर कांग्रेस ने BJP से पूछे पांच सवाल

धीरज साहू को लेकर कांग्रेस ने BJP से पूछे पांच सवाल

पिछले 5 दिनों से राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों के बीच एक ही धन कुबेर की चर्चा हो रही है। जिसकी संपत्ती के खुलासे ने लोगों को न सिर्फ हैरत में डाल दिया बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया। बात हो रही है कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू की। ओडिशा और झारखंड में धीरज साहू के ठिकानों पर आज पांचवें दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी है।

बीजेपी ने शनिवार को कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी में कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े कुछ परिसरों से नकदी की जब्ती से पता चलता है कि कैसे सबसे पुरानी पार्टी ने पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्टाचार की परंपरा को जीवित रखा है। वहीं, बीजेपी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी की मांग की है।

कांग्रेस नेता के इस रुपयों की फैक्ट्री को देखकर इंसान तो क्या शायद मशीनें भी हैरत में पड़ गई हैं। तभी तो नोटों की गिनती करते करते अब तक कई मशीनें भी खराब हो गई गई हैं। जिसके बाद भुवनेश्वर से नोट गिनने की नई मशीनों को मंगवाया गया। रेड कितनी बड़ी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि रुपयों को गिनने के लिए 40 मशीनें लगाई गई हैं। वहीं इसमें 50 कर्मचारी इसके लिए लगाए गए हैं।

बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर है, जबकि कांग्रेस बैकफ़ुट पर नज़र आ रही है। हालांकि कांग्रेस ने धीरज साहू से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था कि पार्टी का उनके पैसों और उनकी कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। इस के बावजूद बीजेपी के छोटे बड़े सभी नेता कांग्रेस पर हमलावर थे लेकिन अब शायद कांग्रेस ने भी आक्रामक मोड में आ गई है। कांग्रेस ने धीरज साहू द्वारा ही बीजेपी को घेरने का प्रयास किया है।

कांग्रेस के पांच सवाल
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने विष्णु दत्त शर्मा के आरोपों पर कहा है कि धीरज साहू का परिवार लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ा है और उनके अरबों के ठेके हैं। मिश्रा ने बीजेपी से पांच सवाल पूछे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा ने पहला सवाल पूछा है कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़ा परिवार 40 सालों से शराब का व्यापार कर रहा है। क्या यह कारोबार अवैध है? इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा है कि आयकर की सर्चिंग में मिली राशि की जांच बीजेपी करेगी या आयकर विभाग?

तीसरे सवाल में उन्होंने कर्नाटक में पड़े आयकर के छापे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में किसके घर से कितना रुपया बरामद हुआ और बीजेपी से उनका क्या रिश्ता था? मिश्रा ने कर्नाटक में हुए जमीन के कथित घोटाले को लेकर भी बीजेपी से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि यह यदियुरप्पा किसके आर्थिक एटीएम हैं? आखिरी सवाल में मिश्रा ने शराब का व्यापार अवैध हो तो उसे बंद करने की अपील भी की है। इसके अलावा गुजरात में पकड़े 22,000 करोड़ की ड्रग्स को लेकर बीजेपी से आरोपी के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है।

Exit mobile version