क्वाड सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समूह ‘क्वाड’ ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। उन्होंने इस हमले के दोषियों को तुरंत सज़ा दिलाने की मांग की है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे खारिज करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
वॉशिंगटन में हुई क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद एक साझा बयान जारी किया गया, जिसमें पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकवाद की निंदा की गई। बयान में कहा गया, “क्वाड सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की बिना किसी भेदभाव के निंदा करता है, जिसमें सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है।”
संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से अपील की गई कि वे अपराधियों, योजनाकारों और वित्तीय मददगारों को न्याय के कटघरे में लाने में पूरा सहयोग करें।
भारत जहां अमेरिका के लिए चीन के प्रभाव के खिलाफ अहम साझेदार बन रहा है, वहीं पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का सहयोगी माना जाता है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीमा पार आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे।
10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर युद्ध-विराम का ऐलान किया था, लेकिन भारत का कहना है कि यह फैसला ट्रंप के कहने पर नहीं हुआ। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दोहराया कि भारत-पाकिस्तान को अपने मसले सीधे और बिना किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के सुलझाने चाहिए।
हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक बिना किसी संयुक्त बयान के समाप्त हो गई थी क्योंकि भारत ने पहलगाम हमले का उल्लेख न होने पर दस्तखत करने से इंकार कर दिया था।

