ISCPress

भाजपा मंत्री ने किया आधे अधूरे पुल का लोकार्पण, सपा ने बोला हमला

भाजपा मंत्री ने किया आधे अधूरे पुल का लोकार्पण, सपा ने बोला हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है जिसके बाद से सियासत के गरियारे चुनाव की चर्चा से गर्म हैं साथ ही सत्ता और विपक्षी पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है.

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा शाहजहांपुर में एक आधे-अधूरे पुल का लोकार्पण किया गया जिस पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आधे अधूरे पुल का लोकार्पण करके सरकार द्वारा काम जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया गया है.

बता दें कि योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने गर्रा नदी पर ककरा से अजीजगंज नगरिया मोड़ को जोड़ने वाले सेतु निगम के एक पुल का पिछले बृहस्पतिवार को लोकार्पण किया था. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, पुल की रेलिंग और पुल से मुख्य सड़क को जोड़ने वाला मार्ग अभी नहीं बना है, लेकिन नगर निगम ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के डर से जल्दबाजी में मंत्री से इसका लोकार्पण करा दिया.

समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेरा है पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने आरोप लगाया कि भाजपा आधे अधूरे कार्यो का उद्घाटन करके श्रेय लेना चाहती है. ये जनता को धोखा देने की कोशिश है.

सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने दावा किया कि भाजपा जनता के बीच नाकाम हो चुकी है और उसे लग गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता उसके हाथ से निकल जाएगी, इसीलिए जल्दबाजी में अधूरी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जा रहा है.

Exit mobile version