Site icon ISCPress

भूपेश बघेल को सीएम की कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं: पीएम मोदी

भूपेश बघेल को सीएम की कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं: पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। जिन क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है, उसके लिए चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। पीएम मोदी ने भी आज सूरजपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने महादेव एप घोटाला मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे सीएम को कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा देश और विदेश में हो रही है। आप इनको माफ करेंगे क्या। पीएम ने आगे कहा कि यह किसके इशारे पर हुआ, उनको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं। कमल के निशान पर बटन दबाकर ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दें।

पीएम मोदी ने सूरजपुर के विश्रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है। बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें। बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, ‘बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी।”

पीएम ने कहा कि यहां बीजेपी सरकार बनते ही काम शुरू हो जाएगा। सरकार जो घर देगी उसे माताओं-बहनों के नाम किया जाएगा। अब महिलाएं भी अपने घर की मालकिन होंगी। मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी। पीएम ने कहा एक तरफ बीजेपी का संकल्प पत्र है तो दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार।

यहां सीएम कार्यालय सट्टेबाजी का अड्डा कैसे बना हुआ था। सीएम के करीबी जेल में बंद हैं। छापों में नोटों के बड़े बड़े ढे़र मिल रहे हैं। रुपये देने वाला खुद कह रहा है, फिर भी वे सबूत मांग रहे हैं। इनको साफ करना पड़ेगा। ऐसे आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री को सीएम की कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, सीएम पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों ने भी उनसे किनारा कर लिया है। कांग्रेस को अपने सीएम का बचाव करना भी मुश्किल हो गया है। कांग्रेस का एक नेता इनके पापों पर बोल नहीं रहा है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि महादेव सट्टेबाजी घोटाले में बीजेपी दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी। आपके बच्चों को बर्बाद करने वाले ऐसे लोगों को जेल जाना चाहिए। कांग्रेस के नेताओं को आपके बेटों-बेटियों और आने वाली पीढ़ियों की परवाह नहीं है।

Exit mobile version