एक और अमेरिकी F-35 फाइटर जेट आसमान से गिरा
अमेरिकी नौसेना ने जानकारी दी है कि एक F-35 लड़ाकू विमान कैलिफोर्निया के लेमूर एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे से पहले पायलट समय रहते इमरजेंसी इजेक्शन कर जान बचाने में कामयाब रहा। यह घटना स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 6:30 बजे हुई, लेकिन इसकी वजह अब तक साफ़ नहीं हो सकी है।
वायरल वीडियो में एयरबेस के पास खुले खेतों में आग की लपटें और काले घने धुएं के बादल देखे जा सकते हैं। नौसेना के मुताबिक, यह F-35C जेट VF-125 स्क्वाड्रन से जुड़ा था, जो पायलट और क्रू की ट्रेनिंग के लिए जिम्मेदार है।
F-35C, F-35 “लाइटनिंग 2” जेट्स की तीसरी वर्जन है, जिसे खास तौर पर एयरक्राफ्ट करियर (युद्धपोत) के लिए बनाया गया है। F-35A वर्जन अमेरिकी वायुसेना के पास है और F-35B वर्जन मरीन कोर के पास, जो शॉर्ट टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग में सक्षम है।
यह इस साल अमेरिकी सेना का दूसरा F-35 क्रैश है। जनवरी में भी एक F-35A विमान अलास्का के ईल्सन बेस पर ट्रेनिंग के दौरान गिरा था। F-35 जेट्स लॉकहीड मार्टिन कंपनी द्वारा बनाए गए हैं और इन्हें दुनिया के सबसे एडवांस फाइटर जेट्स में गिना जाता है। अब तक 17 से ज्यादा देश इस प्रोजेक्ट में भाग ले चुके हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में इनकी मेंटेनेंस लागत, तकनीकी समस्याएं और घटती ऑपरेशनल रेडीनेस को लेकर आलोचनाएं बढ़ी हैं।

