ISCPress

अडानी, अमेरिकी आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे: राहुल गांधी

अडानी, अमेरिकी आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे: राहुल गांधी

गौतम अडानी पर अमेरिकी अदालत में लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अरबपति व्यापारी की गिरफ्तारी की मांग की है। संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। क्या आपको लगता है कि अडानी, अमेरिकी अदालत के आरोपों को स्वीकार करेंगे?’’

जब राहुल से पूछा गया कि अडानी ने सभी आरोपों को खारिज किया है, तो राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आप किस दुनिया में रह रहे हैं? क्या आपको लगता है कि अडानी अमेरिकी आरोपों को स्वीकार करेंगे?’’ राहुल गांधी ने इससे पहले 21 नवंबर को भी अडानी पर कड़ा हमला किया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। राहुल का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी और अडानी के बीच गहरा संबंध है और दोनों भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘‘यह साबित हो चुका है कि अडानी ने न केवल भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया है, बल्कि अमेरिकी कानूनों को भी ताक पर रखा है। वह हैरान हैं कि अडानी क्यों स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं जबकि उन पर गंभीर आरोप हैं।’’

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का रुख सही है और अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि यह मामला देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है।

अमेरिकी अदालत में चल रहे मुकदमे में अडानी पर आरोप है कि उन्होंने 2020 से 2024 के बीच अपने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी और अमेरिकी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की। इन आरोपों के तहत, अडानी ग्रीन और एज्यूर पावर ग्लोबल को सोलर प्रोजेक्ट्स दिलाने के लिए 265 मिलियन डॉलर (लगभग 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई।

इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अडानी के समर्थकों का यह दावा कि आरोप झूठे हैं, दरअसल ‘कानूनी छल’ है ताकि इन आरोपों की गंभीरता को कम किया जा सके। उनका कहना था कि अमेरिकी संस्थाओं के आरोपों से बचना संभव नहीं है।

Exit mobile version