वक़्फ़ के बाद अब चर्च की ज़मीन होगी निशाने पर: राहुल गांधी 

वक़्फ़ के बाद अब चर्च की ज़मीन होगी निशाने पर: राहुल गांधी 

वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 को संसद से मंजूरी मिलने के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर इस पर बहस जारी है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार और आरएसएस की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक रिपोर्ट शेयर कर दावा किया है कि वक़्फ़ के बाद अब आरएसएस का ध्यान चर्च की जमीनों पर है।

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, ”मैंने कहा कि वक़्फ़ बिल फिलहाल मुसलमानों को निशाना बना रहा है, लेकिन भविष्य में यह अन्य अल्पसंख्यक समूहों पर भी हमला करने का आधार बन सकता है।” वक़्फ़ के बाद आरएसएस को चर्च की ओर रुख करने में देर नहीं लगेगी। संविधान ही एकमात्र ढाल है जो हमारे लोगों को ऐसे हमलों से बचाता है और इसकी रक्षा करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है।

जिस खबर का राहुल गांधी ने जिक्र किया वह आरएसएस से जुड़ी पत्रिका ऑर्गनाइजर की वेबसाइट पर प्रकाशित हुई थी। कैथोलिक चर्च बनाम वक़्फ़ बोर्ड शीर्षक वाली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कैथोलिक संस्थाओं के पास देश में लगभग 70 मिलियन हेक्टेयर भूमि है और वे सबसे बड़े गैर-सरकारी भूमि मालिक हैं।

इस दावे के बाद एक नई बहस शुरू हो गई है। विपक्ष का कहना है कि, सरकार अल्पसंख्यकों की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को निशाना बना रही है, अपने बयान में राहुल गांधी ने इस संभावना की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह सिर्फ मुसलमानों तक सीमित नहीं रहेगा।

गौरतलब है कि वक़्फ़ संशोधन बिल सबसे पहले लोकसभा में पेश किया गया था, जहां इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट मिले। इसके बाद राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट मिले। दोनों सदनों से मंजूरी मिलने के बाद अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा।

उधर, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में भी इस बिल को लेकर अंदरूनी उठापटक बढ़ गई है। विधेयक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नरम रुख को लेकर पार्टी के पांच सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं यूपी में जीत चौधरी की पार्टी आरएलडी के एक पदाधिकारी ने भी विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles