Site icon ISCPress

फिलिस्तीन पर हमलों में 33 न्यूज़ संस्था तबाह, 170 पत्रकार जख्मी

फिलिस्तीन पत्रकार संघ ने खबर देते हुए कहा है कि फिलिस्तीन के खिलाफ इस्राईल के हालिया हमलों में ग़ज़्ज़ा और वेस्ट बैंक में 33 मीडिया संस्थान और कम से कम 170 पत्रकार घायल हुए हैं।

अल अरबी 21 का अनुसार फिलिस्तीन पत्रकार संघ के अध्यक्ष नासिर अबू बकर ने शुक्रवार की शाम एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस्राईल ने 33 मीडिया संस्थानों पर बमबारी की। फिलिस्तीन के खिलाफ इस्राईल के हालिया हमलों में 170 पत्रकार घायल हुए हैं।

पत्रकार संघ ने अपने बयान में कहा है कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों के दौरान इस्राईली सेना के युद्धक ने विमानों ने वरिष्ठ पत्रकार युसूफ अबू हुसैन के घर पर बमबारी की जिसमें यूसुफ अबू हुसैन की मौत हो गई है।

इस बयान में कहा गया है कि घायल हुए 170 पत्रकारों में से 70 का संबंध ग़ज़्ज़ा पट्टी से है वहीं 100 अन्य पत्रकार वेस्ट बैंक और क़ुद्स शहर से संबंध रखते है।

याद रहे कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों में 200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं जिन में से अधिकांश आम नागरिक थे।

Exit mobile version