Site icon ISCPress

इस्राईल से झड़पों के बीच फिलिस्तीनी नेताओं से मिलने सीरिया पहुंचे जवाद ज़रीफ़

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ फिलिस्तीन और इस्राईल में जारी युद्ध के बीच सीरिया पहुंचे हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार को दमिश्क की यात्रा की और सीरियाई अधिकारियों के साथ बैठक की उनकी इस यात्रा को प्रतिरोधी मोर्चे के निरंतर समर्थन के रूप में देखा और बयान किया जा रहा है।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ की सीरिया यात्रा फिलिस्तीनी बलों और इस्राईली सेना के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

दमिश्क पहुंचे ईरानी विदेश मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श और फिलिस्तीन की स्थिति का जाएज़ा लेना है। ईरानी विदेश मंत्री इस यात्रा में सीरिया में रहने वाले फिलिस्तीनी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

Exit mobile version