यमन जनांदोलन अंसारुल्लाह ने भारतीय नाविकों को आजाद किया
अतिक्रमणकारी सऊदी गठबंधन के विरुद्ध यमन सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध कर रहे हो अंसारुल्लाह ने 14 विदेशियों को आजाद कर दिया है। कहा जा रहा है कि आजाद होने वाले 14 विदेशी नागरिकों में सात भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।
ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल बुसैदी ने अंसारुल्लाह की क़ैद से 14 विदेशियों के आजाद होने की जानकारी देते हुए कहा कि ओमानी सरकार ने सात भारतीय नागरिकों की सुरक्षित रिहाई में मदद की है। अंसारुल्लाह ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक़ की मध्यस्थता के बाद इन विदेशी नागरिकों को आजाद करने का निर्णय लिया है।
यमनी बलों ने 3 महीने पहले संयुक्त अरब अमीरात के एक जहाज को अपने अधीन लिए था जिसमें 7 भारतीयों समेत 14 विदेशी नागरिक शामिल थे। भारतीय नागरिकों की आजादी की पुष्टि करते हुए ओमान के विदेश मंत्री ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कैप्टन कार्लोस डेमाटा, मोहम्मद जसीम खान, दीपाश मुता परम्बिल, अखिल रेघु, श्रीजीत सजीवन, मोहम्मद मुनव्वर समीर, संदीप सिंह, ल्यूक साइमन, और उनकी पत्नी एवं बच्चों समेत अन्य लोगों को यमन ने आजाद कर दिया है।
ओमान के विदेश मंत्री के ट्वीट पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले में ओमान सरकार की मदद का आभार व्यक्त किया है। एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आपकी मदद और सहायता के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त बद्र अल बुसैदी! भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी का इंतजार है।
बता दें कि ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक़ के हस्तक्षेप के बाद यमन सरकार ने हिरासत में लिए गए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित रिहाई का आदेश दिया है। यमन में जिन लोगों को हिरासत में लिया था उनमें यूके के तीन, इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस,और इथोपिया के एक-एक नागरिक तथा भारत के सात नागरिक शामिल थे।